फुसरो. ढोरी पांच नंबर ग्राउंड में रविवार को बेरमो प्रीमियर लीग सीजन-टू क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. बेरमो थाना के एसआइ मो साजिद अंसारी, सीसीएल ढोरी के अमलो प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार व समाजसेवी टिंकू महतो ने उद्घाटन किया. अतिथियों ने कहा कि खेलों से फिटनेस रहती है और टीम वर्क की भावना विकसित होती है.
उद्घाटन मैच सुरेश सुदर्शन स्पोटर्स 11 उर्फ बाबू भईया और इइइ (एएए) इंस्टीट्यूट सेंट्रल कॉलोनी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर इइइ (एएए) इंस्टीट्यूट सेंट्रल कॉलोनी ने पहले गेंदबाजी की. सुरेश सुदर्शन स्पोटर्स 11 उर्फ बाबू भईया की टीम ने निर्धारित ओवरों में 112 रन बनाये. इइइ (एएए) इंस्टीट्यूट सेंट्रल कॉलोनी की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिये. कमेटी की ओर से बताया गया कि टूर्नामेंट के विजेता को 50 हजार रुपया व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 30 हजार रुपये व ट्रॉफी दी जायेगी. प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार भी दिया जायेगा. फाइनल मैच 16 फरवरी को होगा. आयोजन को लेकर क्रांति बीपी, देवराज विश्वकर्मा, छोटू राम, प्रवीण, बिंदा यादव, बाबू भईया, कौशल राम, बबलू विश्वकर्मा, कार्तिक रजवार, धीरज राम, अमृत प्रजापति, पवन शास्त्री, छोटू साव, विमल मुंडा, मोहन विश्वकर्मा, राजेश कुमार, शमीम खान, अशोक मोदी, जावेद असांरी, शशि कुमार, रंजू थापा, मिथिलेश विश्वकर्मा आदि लगे हैं. मौके पर पूर्व पार्षद आनंद राम व प्रभात सिंह, सीसीएल ढोरी के अमलो साइडिंग मैनेजर प्रदीप कुमार, समाजसेवी मो मेराज, गोपी डे, राजेश राम, चंदन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.साड़म में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गुलाम इलेवन विजयी
गोमिया. साड़म स्थित फुटबॉल मैदान में ज्योति क्लब साड़म द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को ज्योति क्लब साड़म और गुलाम इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलाम इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 171 रन बनाया. जवाब में ज्योति क्लब की पूरी टीम 78 रन ही बना पायी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने विजेता व उप विजेता टीम को पारितोषिक एवं शील्ड प्रदान किया. मौके से सूरज लाल सिंह, जयप्रकाश तिवारी, उपमुखिया पंकज जैन, पंसस चांदनी देवी, अजित नारायण प्रसाद, सुदामा तिवारी, गौतम केवट, विक्की केवट, गोपाल तिवारी, सत्येंद्र प्रसाद, अजीत चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है