Bokaro News : बेरमो अनुमंडल प्रशासन ने लगाया जनता दरबार
Bokaro News : बेरमो अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को अतिथि भवन तेनुघाट में जनता दरबार लगाया गया.
तेनुघाट. बेरमो अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को अतिथि भवन तेनुघाट में जनता दरबार लगाया गया. एसडीओ मुकेश मछुआ और जिला अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. अबुआ आवास, मंईयां सम्मान, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया. तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. इस अवसर पर गोमिया प्रखंड के केरी निवासी राजेश कुमार, पलिहारी गुरुडीह के बाबूलाल नायक, गोसे के लालचंद बेसरा व हरदियामो के रामजी मांझी को प्राकृतिक आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. कई को जाॅब कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां समान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुर्गी शेड, सुअर शेड, गाय शेड योजना का लाभ भी दिया गया. पलाश (जेएसएलपीएस) विभाग की ओर से सामुदायिक निवेश राशि गोमिया की सुशीला देवी व लीलावती देवी को 4.57 करोड़, चक्रीय निधि में चंद्रपुरा की बॉबी कुमारी व रहिमा खातून को 28.50 लाख, सामुदायिक उद्यमिता निधि में कसमार की ललिता देवी व नावाडीह की रीना देवी को 35 लाख तथा बैंक लींकेज में पेटरवार की रेखा देवी व तेनुघाट की तबस्सुम आरा को 24 लाख रुपये दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है