Bokaro News : जैप-4 में तीन दिवसीय 19वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरूBokaro News : बोकारो सेक्टर 12 स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस-4 (जैप) ग्राउंड में बुधवार से तीन दिवसीय 19वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि उतरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के जोनल आइजी डॉ माइकल राज एस, डीआइजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट अशोक यादव, रिटायर डीआइजी जितेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. डॉ माइकल ने कहा : निशानेबाजी दक्षता को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है. 147 प्रतिभागियों में बेहतर निशाना लगा कर खुद को अव्वल स्थान पर लायें. हर प्रतिभागी का सपना होता है कि वे बेहतर निशानेबाज बनें. प्रतियोगिता में सफल होने पर अखिल भारतीय स्तर पर खुद को स्थापित कर सकेंगे. साथ ही खुद की परख भी हो सकेगी.
इससे पूर्व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों का स्वागत बैंड से किया गया. इसके बाद सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर अपना-अपना परिचय अतिथियों को दिया. जैप के टीम कैप्टन ने ट्रीब्यून ऑफ ऑनर के समीप अर्द्धवृत का निर्माण किया तथा प्रतिभागियों ने शपथ ली. अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार, जैप डीएसपी पतरस बरवा, एसआइएसफ डीएसपी राज बल्लभ पासवान, सार्जेंट मेजर वन प्रवण कुमार, सार्जेंट मेजर दो जॉय प्रभाकर लकड़ा, सार्जेंट मेजर रांची ओपी दास, चाइबासा डीएसपी रामेश्वर उरांव, बरवाडीह एसडीपीओ अजय, रामगढ़ डीएसपी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.शूटिंग प्रतियोगिता में आठ टीम के 147 प्रतिभागी शामिल :
कुल आठ टीमों के 147 प्रतिभागी शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागी पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास व कारबाइन से फायरिंग कर अपनी दक्षता साबित करेंगे. चयनित प्रतिभागियों की सूची 13 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी. सफल प्रतिभागी अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. हिस्सा लेने वाली आठ टीम में कोयला क्षेत्र बोकारो, झारखंड सशस्त्र पुलिस टीम, उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र टीम, संथाल परगना टीम दुमका, कोल्हान टीम चाइबासा, झारखंड जगुआर, झारखंड अपराध अनुसंधान, झारखंड विशेष शाखा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र टीम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है