अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हुआ बीजीएच का नेत्र चिकित्सा विभाग
सेल संचालित अस्पतालों में पहली बार नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिकतम उपकरणों का उपयोग
बोकारो. बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय ने नेत्र चिकित्सा विभाग में तीन नये अत्याधुनिक उपकरणों का उद्घाटन किया. नये उपकरणों की शृंखला में पहला उपकरण नवीनतम विजुअल फील्ड एनालाइजर (कार्ल ज़ीस) है, जो ग्लूकोमा और न्यूरोफ़थाल्मोजिक विकार के निदान और प्रबंधन के लिए एक आवश्यक उपकरण है. नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में काफी उपयोगी माना जाता है. दूसरा नया उपकरण स्लिट लैंप है, जो एक त्रिविम बाय माइक्रोस्कोप है. यह विभिन्न ऊंचाई, चौड़ाई और कोण के साथ प्रकाश की एक केंद्रित किरण उत्सर्जित करता है. यह अनूठा उपकरण आंख के बारीक संरचना के त्रि-आयामी दृश्य और माप की जानकारी देता है. तीसरा उपकरण पोर्टेबल रेटिनल कैमरा (नॉन मायड्रियाटिक) है जो पुतली को फैलाने की आवश्यकता के बिना तीन (03) सेकंड में रेटिना की तस्वीरें ले सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से लैस यह डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा और उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन जैसी बीमारियों के लिए रिपोर्ट तैयार करता है. सेल संचालित अस्पतालों में पहली बार नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में इस प्रकार के आधुनिकतम उपकरणों का उपयोग बोकारो जनरल अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विभाग में शुरू किया गया है, जिसका लाभ मरीज़ों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है