ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन

लुगु पहाड़ की तलहटी में बसे ललपनिया में बनी ये प्रतिमाएं राष्ट्रीयता का भी संदेश देती हैं. आप भी यहां आकर इन प्रतिमाओं के दर्शन कर सकते हैं. हर प्रतिमा के नीचे उस महापुरुष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है, जिनकी वह प्रतिमा है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 7:40 PM
undefined
ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन 6

झारखंड के बोकारो जिला में एक छोटी-सी जगह है. ललपनिया. संताल आदिवासियों का सबसे बड़ा धर्मस्थल लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ यहीं है. पर्यटन के लिहाज से भी यह जगह काफी समृद्ध है. लुगु पहाड़ के पास स्थित है औद्योगिक प्रतिष्ठान टीटीपीएस. बिजली उत्पादन करने वाली इस कंपनी ने ललपनिया में कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित की है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा से लेकर देश को आजाद कराने वाले महात्मा गांधी और भारत के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर तक शामिल हैं.

ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन 7

लुगु पहाड़ की तलहटी में बसे ललपनिया में बनी ये प्रतिमाएं राष्ट्रीयता का भी संदेश देती हैं. आप भी यहां आकर इन प्रतिमाओं के दर्शन कर सकते हैं. हर प्रतिमा के नीचे उस महापुरुष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है, जिनकी वह प्रतिमा है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन 8

रामगढ़ रोड के किनारे चौराहा पर भारत के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित है, जो संविधान और सामाजिक न्याय का संदेश देती है. टीटीपीएस प्लांट के निर्माण के दौरान शहीद हुए मजदूरों की याद में शहीद पार्क का भी यहां निर्माण कराया गया है. अगर आप लुगु बुरु आते हैं, तो लुगु पहाड़ पर स्थित दोरबारी चट्टान और उसके नीचे स्थित छरछरिया झरना का भी आनंद ले सकते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं.

ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन 9

टीटीपीएस प्लांट जाने के रास्ते में बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा भी है. यहां विराजमान बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा उनकी क्रांति की योद दिलाती है. सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में स्कूल के सचिव धनीराम मांझी ने अपने खर्च से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की माता सोनामती और पिता सोबरन मांझी की प्रतिमा स्थापित करवायी है. अभी तक इसका अनावरण नहीं हुआ है. ललपनिया के पूर्व मुखिया व विस्थापितों के नेता स्व अघनू मांझी, विस्थापितों के नेता स्व शिवराम मांझी के वंशजों ने अपने स्तर से प्रतिमा का निर्माण करवाया है.

ललपनिया में भगवान बिरसा मुंडा से लेकर महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों के करें दर्शन 10

ललपनिया में ही बैंक मोड़ के समीप चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो शांति का पाठ लोगो को पढ़ाता है. स्टेट बैंक के पास मैदान में दानबीर भामा शाह की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जिस जगह यह प्रतिमा बनायी गयी है, वहां एक पार्क भी बनाया गया है. सभी महापुरुषों की प्रतिमा का निर्माण टीटीपीएस की ओर से कराया गया है. इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी टीटीपीएस की ही है. टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा टीटीपीएस परियोजना एक छोटी-सी जगह में स्थापित है. यहां हम सभी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

रिपोर्ट‌- नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो

Exit mobile version