BOKARO NEWS : फुसरो नगर. चंद्रपुरा से गोमो जाना अब आसान हो जायेगा. भंडारीदह रेलवे क्रॉसिंग से गोमो रेलवे स्टेशन तक (लगभग 22 किमी) सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य 71.15 करोड़ रुपये से होगा. शुक्रवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को स्वीकृति दी गयी. इस सड़क से होकर काफी संख्या में दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों का परिचालन होता है. सड़क के जर्जर व संकीर्ण रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है. दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. मालूम हो कि पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने दिसंबर 2022 में इस पथ के निर्माण को लेकर झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर अनुशंसा की थी. साथ ही इस सड़क काे पीडब्ल्यूडी में शामिल करने की बात कही थी. इधर कैबिनेट से योजना पर स्वीकृति मिलने पर मंत्री बेबी, झामुमो नेता अखिलेश महतो ने खुशी जतायी है. अखिलेश महतो ने कहा कि मेरे पिता ने जो वचन दिया था, उसे मेरी मां ने पूरा किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह किया था. जल्द ही योजना का शिलान्यास कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है