19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh In Jharkhand : बोकारो में बंदी का मिलाजुला असर, नहीं चले लंबी दूरी के वाहन

Bharat Bandh In Jharkhand, Bokaro news : मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संगठन एवं राजनीतिक का देशव्यापी हड़ताल का बोकारो में मिलाजुला असर रहा. बोकारो के शहरी क्षेत्रों में बंदी का असर नहीं दिखा. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी व बालीडीह थाना के मौजूद होने के बाद भी जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन के आगे खडे होकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

Bharat Bandh In Jharkhand, Bokaro news : बोकारो (रंजीत कुमार) : मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संगठन एवं राजनीतिक का देशव्यापी हड़ताल का बोकारो में मिलाजुला असर रहा. बोकारो के शहरी क्षेत्रों में बंदी का असर नहीं दिखा. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी व बालीडीह थाना के मौजूद होने के बाद भी जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन के आगे खडे होकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस ने 5 मिनट बाद सभी प्रदर्शकारियों को हटा दिया. जनशताब्दी का निर्धारित समय 11:30 बजे से 11: 35 बजे है. मंगलवार को जनशताब्दी अपने निर्धारित समय से 11 मिनट पूर्व बोकारो स्टेशन पहुंच गयी थी. निर्धारित समय पर जनशताब्दी को रवाना किया गया. रोजाना की तरह दुकानें खुली रही. निजी वाहन से लोग अन्य सेक्टरों में आते-जाते रहे.

बस स्टैंड से लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, जबकि बंद समर्थक राजद, कांग्रेस, झामुमो, किसान संगठन एवं अन्य बंद समर्थित संगठनों के कार्यकर्ता मेन रोड पर निकले. बीच रोड पर ही बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. इक्का- दुक्का आने-जाने वाले वाहनों को सड़क के किनारे रोक कर प्रदर्शन किया.

Also Read: Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम

चास क्षेत्र में बंद दिखा. पिंड्राजोरा में सड़क पर यात्री वाहन नहीं निकले. चंदनकियारी में सुभाष चौक पर प्रदर्शनकारी घंटों जमें रहे. जरीडीह के जैनामोड, बहादुरपुर एवं तुपकाडीह का मुख्य बाजार बंद रहा. फोरलेन सड़क 2 घंटे बाधित रहा. यही स्थिति पेटरवार एवं कसमार की रही. बाजार के अलावे मेन रोड को प्रदर्शनकारियों ने जाम रखा.

चास- बोकारो में रही पूर्ण बंदी : किसान संघर्ष मोरचा

किसान संघर्ष मोरचा से जुड़े सीपीआई (एम) के बीडी प्रसाद, सीपीआई (माले) के डीएस दिवाकर एवं सीपीआई के स्वयंबर पासवान, राज कुमार गोरांई, आरएन सिंह, जेएन सिंह, अब्बास, अब्दुल्लाह, सत्येंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ बोकारो में बंद पूर्णरूप से सफल रहा. किसी तरह के वाहन नहीं चले. न ही कोई दुकानें खुली. सभी किसान के समर्थन में रहे.

बोकारो एवं धनबाद में बंदी पूरी तरह फ्लॉप : सांसद

इधर, धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि नये कृषि बिल के खिलाफ विपक्ष का बंद बोकारो- धनबाद में पूरी तरह से फ्लॉप रहा. सरकारी तंत्र का प्रयोग कर जबरदस्ती व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने का प्रयास किया गया. राज्य सरकार के पदाधिकारियों ने भी सरकारी दल का पूरा-पूरा साथ देने का काम किया. कोविड-19 एक्ट का पूरी तरह से धज्जियां सरकारी दल के लोगों ने उड़ाने का काम किया है. जनता में डर का माहौल बनाने का प्रयास किया गया. किसान वर्ग पूरी तरह से केंद्र सरकार के नये कृषि बिल के साथ है. जनता ने विपक्ष को नकारने का काम किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें