20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में असरदार रहा भारत बंद

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में असरदार रहा भारत बंद

बेरमो. आरक्षण व्यवस्था को वर्गीकृत करने और लेटरल इंट्री से सीधी नियुक्ति के खिलाफ बुधवार को बुलाया गया भारत बंद बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में असरदार रहा. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. इससे लोगों को परेशानी हुई. पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, स्कूल, कॉलेज भी बंद रहे. सीसीएल के बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया की खदानों से सड़क मार्ग द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. हालांकि खदानों में कोयला उत्पादन व ओबी निस्तारण का कार्य होता रहा. डीवीसी के बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान व दुकान भी बंद रहे. बंद का गोमो-बरकाकाना रेल खंड पर बंद का कोई असर नहीं पड़ा. रोजाना की तरह ट्रेनों का आवागमन इस रूट पर होता रहा.

फुसरो.

फुसरो में भीम आर्मी, जेएमएम, जेबीकेएसएस व सीपीआइ आदि के नेता व कार्यकर्ता झंडा लेकर सुबह ही सड़क पर उतर गये. निर्मल महतो चौक में प्रदर्शन किया. घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया. बंदी के दौरान लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. फुसरो बाजार के अधिकतर दुकानें बंद रही. झोंपड़ीनुमा दुकानें, फल व सब्जी दुकान आम दिनों की तरह खुली रहीं. बंद के समर्थन में गोवर्धन रविदास, भोलू खान, दीपक महतो, कमलेश महतो, मनोज पासवान, बालदेव रविदास, रवि कुमार, मेहताब खान, हाशिम अंसारी, नकुल रविदास, अमल रविदास, मंजूर आलम, सुरेंद्र रविदास, कैलाश महतो, करण रविदास, सिकंदर रविदास, नकुल रविदास, मंजूर आलम, बिट्टु घांसी, राहुल प्रजापति, अरविंद कुमार, चंद्रदेव महतो, बाबू स्वामी, लक्ष्य कुमार नारंग, शैलेश घांसी, मनोज शर्मा, शशि कुमार, विकाश कुमार, भरत रविदास, किशोरी शर्मा आदि सक्रिय रहे.

ढोरी जीएम मुख्यालय में सुरक्षा कर्मियों और बंद समर्थकों में नोक-झोंक

बंद समर्थक सीसीएल ढोरी जीएम मुख्यालय पहुंचे. मुख्य द्वार के समक्ष तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जा घुसे. सुरक्षा कर्मियों व बंद समर्थकों में थोड़ी देर नोक-झोंक भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें