भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी कल दिन में क्या खाएंगे, पूरा मेन्यू यहां देखें
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रविवार को धनबाद से बोकारो में प्रवेश करेगी. वहां राहुल गांधी के लंच के मेन्यू में क्या-क्या है, वह किस होटल या रेस्तरां में लंच करेंगे, उसकी पूरी जानकारी यहां देखें...
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra|झारखंड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दूसरे दिन धनबाद पहुंच रही है. धनबाद में उनके भव्य स्वागत की तैयारी है. उनके ठहरने की व्यवस्था पूर्वी टुंडी में की गई है. पूर्वी टुंडी प्रखंड के हलकट्टा स्थित पगला मोड़ में उनके रात्रि विश्राम के इंतजाम हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट तैयार किया गया है, जिसमें राहुल गांधी, उनके साथ चल रहे कांग्रेस के सीनियर लीडर और अन्य लोग ठहरेंगे और भोजन करेंगे.
धनबाद में 300 लोगों के भोजन का इंतजाम
रविवार को उनकी यात्रा बोकारो में प्रवेश कर जाएगी. यहां जिला कांग्रेस की ओर से 300 लोगों के भोजन का इंतजाम किया गया है. राहुल गांधी कहां भोजन करेंगे. भोजन में क्या-क्या खाएंगे, इसका पूरा मेन्यू प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के पास है. आप भी देखें, आज की रात राहुल गांधी क्या-क्या खाएंगे.
राहुल गांधी के मेन्यू में क्या
-
बटर नान और प्लेन नान
-
तवा रोटी
-
कचौरी
-
जीरा राइस
-
दाल फ्राई
-
मिक्स वेज
-
पालक कॉर्न
-
मटर पनीर
-
चिकन कसा
-
सलाद
-
पापड़
-
मिक्स वेज रायता
-
गरम गुलाब जामुन
-
रसगुल्ला
-
मिनरल वाटर 250 एमएल
Also Read: धनबाद : पूर्वी टुंडी में कांशीराम के बाद दूसरे राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी का हो रहा आगमन
जायका हैप्पनिंग्स में लंच करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के लिए बोकारो के जायका हैप्पनिंग्स में भोजन के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस होटल में आकर वह पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ रविवार को लंच करेंगे और यहां से आगे बढञ जाएगी. बता दें कि धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में शनिवार को जहां उनका रात्रि विश्राम है, वहां कई टेंट बनाए गए हैं. उस जगह को तीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और ग्रे जोन. राहुल गांधी अकेले ग्रीन जोन में रहेंगे. ऑरेंज जोन में उनके साथ चल रहे नेशनल लेवल के सीनियर लीडर्स होंगे. ग्रे जोन में जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहेंगे.
धनबाद में डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
रविवार (5 फरवरी) को राहुल गांधी धनबाद में सुबह 8 बजे अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करेंगे. धनबाद में एक से डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा का भी कार्यक्रम है. इसके बाद वह बोकारो जिले में चले जाएंगे. बोकारो से रामगढ़ होते हुए 5 जनवरी को कांग्रेस नेता की यात्रा राजधानी रांची पहुंचेगी.
Also Read: धनबाद : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित