बोकारो में राहुल गांधी का जोर-शोर से हुआ स्वागत, खूब लगे जिंदाबाद के नारे, देहाती होटल में भी रुके
बोकारों में राहुल गांधी का स्वागत पूरे जोर शोर से किया गया. चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. कई जगह लोग मानव श्रृंखला बनाकर राहुला का इंतजार कर रहे थे. बच्चे हाथों में झंडे लिए राहुल की राह देख रहे थे. राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. राहुल गांधी देहाती होटल में भी रुके.
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा धनबाद होते हुए रविवार को बोकारो पहुंची. तेलमच्चो ब्रिज के रास्ते न्याय यात्रा साढ़े 11 बजे बोकारो जिला क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. हालांकि, उनकी गाड़ी नहीं रुकी और सीधा तलगड़िया होते हुए जोधाडीह मोड़ पंहुची. लाल रंग की खुली जीप पर सवार राहुल गांधी हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित कर रहे थे. तेलमच्चो पुल पर पंहुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी साफ देखी गयी. अलग-अलग खेमे में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया.
राहुल गांधी के पंहुचने से पहले बीस सूत्री सदस्य के साथ कांग्रेस नेताओं की बहसराहुल गांधी के पंहुचने से पहले बोकारो जिला बीस सूत्री सदस्य अजीत सिंह चौधरी के साथ कई कांग्रेस नेताओं की बहस हो गई. चौधरी ने कांग्रेस नेताओं पर चास आईटीआई मोड़ का रूट बदलने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की. राहुल गांधी के स्वागत के लिए बच्चे हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए पंहुचे थे. महिलाएं भी कांग्रेस का झंडा लिए राहुल गांधी के स्वागत के लिए पंहुचीं.
न्याय यात्रा को लेकर तेलमच्चो ब्रिज से डुमरजोर तक बैनर पोस्टर नहीं दिखा. वहीं डुमरजोर से लेकर भूतनाथ मंदिर तक राहुल गांधी के बैनर पोस्टर और झंडे लगे हुए थे. भारत जोड़ो अभियान का धनबाद से तेलमच्चो ब्रिज पहुंचने की सूचना सुबह 10:00 बजे की थी, लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 11:30 बजे पहुंचे. 9:30 बजे से ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ तैनात थे. 11:40 बजे राहुल गांधी तलगडीया मोड़ पहुंचे, जहां यूथ कांग्रेस नेतृत्व में ढोल, ताशा और झंडा के साथ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. वहीं युवतियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर राहुल गांधी का स्वागत किया गया, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी की काफिला कहीं भी नहीं रुपका. 11:45 में वे जोधाडीह पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं द्वारा झंडा बैनर के साथ उनका स्वागत किया गया.
मणिपुर से पैदल चलकर बोकारो पहुंचा शख्सन्याय यात्रा कार्यक्रम के दौरान जोधाडीह मोड़ में मणिपुर से पैदल यात्रा कर रहे एक व्यक्ति “नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो” के नारा लगाते देखे गए. मौके पर कांग्रेस नेता श्वेता सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, बीडी मिश्रा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, विश्व स्त्री सदस्य अजीत सिंह चौधरी, नारायण सिंह चौधरी, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस देव शर्मा , विधानसभा अध्यक्ष अक्षय पांडे, नगर अध्यक्ष गौरव सिंह, नीतीश भारद्वाज, विक्की कुमार, नजीर हुसैन, असीम शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे.
बोकारों में जोर शोर से राहुल गांधी का स्वागतबोकारों में राहुल गांधी का स्वागत पूरे जोर शोर से किया गया. चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. कई जगह लोग मानव श्रृंखला बनाकर राहुला का इंतजार कर रहे थे. बच्चे हाथों में झंडे लिए राहुल की राह देख रहे थे. कई जगहों पर राहुल नहीं रुके, इससे उनके चाहने वाले थोड़े निराश दिखे. इधर राहुल की यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर सीआरपी जवान और झारखंड पुलिस सुरक्षा में तैनात रहे.
उकरीद मोड़ पर सेल्फी के लिए लपके लोगबोकारो के उकरीद मोड़ के पास राहुल गांधी का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका. यहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष उनके स्वागत में पहले से खड़े थे. राहुल की गाड़ी मोड़ के पास रुकते ही लोग उन्हें करीब से देखने और सेल्फी व फोटो लेने के लिए लपक पड़े. कुछ कार्यकर्ता करीब 100 फुट लंबा तिरंगा झंडा लिए खड़े थे. इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. सड़क की डिवाइडर पर भी काफी लोग उन्हें देखने के लिए खड़े थे. लगभग एक मिनट रुकने के बाद राहुल चल पड़े.
राहुल गांधी के काफिला के कारण टोल टैक्स में कैश कारोबार बाधितराहुल गांधी का काफिला उकरीद मोड़ से निकलकर टांड़ बालीडीह टोल प्लाजा गेट पहुंचा. टोल प्लाजा गेट राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा. टोल प्लाजा में लोगों के भीड़ के कारण राहुल गांधी की गाड़ी को निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. बोकारो के टांड़ बालीडीह टोल टैक्स पर राहुल गांधी का काफिला आने तक करीब घंटे तक कैश कारोबार बाधित रहा. इस दौरान फास्ट टैग से ही काम चलता रहा.
देहाती होटल में रुके राहुल गांधी, फिर रामगढ़ के लिए रवानाटोल प्लाजा से निकलने के बाद राहुल का काफिला चास पहुंचा. वहां हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगे. राहुल को देखने के लिए चांपी के आदिवासी पेटरवार पहुंचे. इधर से होते हुए राहुल गांधी का काफिला जैनामोड़ पहुंचा. राहुल को देखने भारी संख्या में भीड़ जुटी है. यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी बोकारो के कसमार स्थित देहाती होटल में रुके. फिर वे बोकारो से रामगढ़ के लिए रवाना हो गए.
Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए धनबाद के बच्चों ने राहुल गांधी को दान किया अपना गुल्लक, कही ये बात Also Read: बोकारो स्टील के निजीकरण का हो रहा प्रयास, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान धनबाद में बोले राहुल गांधी