21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चास में निकाला मशाल जुलूस, युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने की अपील

बोकारो से 10 हजार युवा होंगे शामिल, नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

चास, भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में 23 अगस्त को रांची में आहूत युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भाजयुमो बोकारो जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में बुधवार की शाम चास महावीर चौक से चेक पोस्ट सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि राज्य के लाखों युवा आक्रोश रैली मे शामिल होंगे व हेमंत सरकार से सवाल पूछेंगे. राज्य के आक्रोशित युवा हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा राज्य के युवा हेमंत सरकार से परेशान है, कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. कहा कि राज्य के युवाओं को झूठा वादा करके हेमंत सोरेन ने सत्ता प्राप्त कि थी. बोकारो जिला से 10 हजार से अधिक युवा रैली में शामिल होने रांची जायेंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश राय, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर माहथा, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, रामलाल सोरेन, भाजपा चास उत्तरी मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार, चास दक्षिणी अध्यक्ष विक्की राय, जिला मंत्री माथुर मंडल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, प्रमंडलीय प्रभारी ऋषव राय, राघव मिश्रा, ब्रज दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, विनय किशोर, हरिपद गोप, प्रकाश सिंह, अर्चना सिंह, पन्नालाल कांदु, राज सिंह, निवारण मेहता, अरविंद राय, झंटू दे, विशाल गौतम, हीरालाल मण्डल, धर्मेंद्र माहथा, आकाश सिंह, दिलीप पॉल, लाल बाबू सिंह, कन्हैया, अनिल मुर्मू, बिकाश माहथा, प्रदीप मोनू, बुद्धेश्वर घोशाल, संदीप चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें