फुसरो में भीम आर्मी ने निकाला विजय जुलूस
फुसरो में भीम आर्मी ने निकाला विजय जुलूस
फुसरो. नगीना लोकसभा सीट से संगठन प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जीत पर रविवार की शाम को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जिला कमेटी ने फुसरो में विजय जुलूस निकाला. जुलूस बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर से निकला और फुसरो बाजार, रहीमगंज होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद संसद में दलितों व शोषितों के अधिकार के लिए आवाज उठायेंगे. आज वास्तव में संविधान खतरे में है. आम जनता व मजदूरों के हक को छीना जा रहा है. शंकर राम ने कहा कि भीम आर्मी ने संघर्ष के बल पर पूरे देश भर में अपनी लोकप्रियता को हासिल की. एससी-एसटी व अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए भीम आर्मी हमेशा तत्पर रहेगी. मौके पर उपाध्यक्ष मेघु दिगार, धरम घांसी, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, शंकर राम, पंकज आदर्श, नकुल रविदास, सोहनलाल मांझी, शैलेश घांसी, राज कुमार घांसी, कैलाश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है