भीम आर्मी ने फुसरो में निकाली शोभा यात्रा

भीम आर्मी ने फुसरो में निकाली शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:48 PM

फुसरो. भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) की ओर से फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर से शोभा यात्रा निकाली गयी. नया रोड फुसरो, फुसरो बाजार होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पहुंची. लोगों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. केक काटा गया और एक-दूसरे को खिलाकर खुशी जतायी गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को बाबा साहेब के आदर्शों को अपना कर ही दूर किया जा सकता है. उनके सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराने का दिन है. इस दौरान जय जय भीम आदि के नारे लगाये गये. कई समाजसेवियों की ओर से शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर उपाध्याय मेघु दिगार, फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, सचिव बिट्टू कुमार घांसी, करमचंद बाउरी, फूलचंद रविदास, धरम घांसी, शैलेश कुमार घांसी, राजकुमार नायक, सुधा टुडू, सोहनलाल मांझी, भरत रविदास, संजय गंझू, सोनू खान, अनिल करमाली, राजेश शर्मा, शंकर घांसी, गुड्डू नायक, अशोक भुईयां, दीपक तुरी, शंकर राम, रवींद्र राम, भोला विश्वकर्मा, भोला भारती, दिनेश रजवार, पवन कुमार रजक, शिवदयाल रविदास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version