Bokaro News : चाहे स्वतंत्रता आंदोलन की बात हो, देश के नव निर्माण की बात हो या साहित्य एवं संस्कृति की. सभी क्षेत्र में भोजपुरी भाषियों का महत्वपूर्ण योगदान है. वर्तमान में भी बोकारो व झारखंड के विकास में भोजपुरी भाषी पूरी एकजुटता के साथ अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. ये बातें धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही. शनिवार को सेक्टर 04 स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित भोजपुरी परिवार के वार्षिक सम्मेलन को श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
विशिष्ट अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा : देश के स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरी भाषियों की अग्रणी भूमिका रही है. समाज के उत्थान में भी भोजपुरी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है. विशिष्ट अतिथि बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा : आने वाली पीढ़ी को पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलते हुए बोकारो व झारखंड के विकास में भूमिका निभानी होगी.विशिष्ट अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा : भोजपुरी सिर्फ भाषा ही नहीं एक संस्कृति है. झारखंड राज्य के निर्माण के समय से ही झारखंड के विकास में भोजपुरी परिवार की अग्रणी भूमिका रही है. भोजपुरी भाषा किसी पहचान की मोहताज नहीं है. विशिष्ट अतिथि पीएन पांडे ने भोजपुरी परिवार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. इससे पहले स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया. आगंतुकों का स्वागत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यूपी सिंह ने किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव ने की. वार्षिक प्रतिवेदन भोजपुरी परिवार बोकारो के प्रधान महासचिव रवींद्र सिंह ने प्रस्तुत किया. संचालन पूर्णेंदु सिंह व राजेश्वर सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने किया.
परिवार के कई सदस्यों को किया गया सम्मानित :
भोजपुरी परिवार के संरक्षक रत्न देव सिंह, एमए सिद्दीकी व स्व गिरजा शंकर पांडेय (बेरमो- मरणोपरांत) एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए सुखनंदन सिंह सदय को सम्मानित किया गया. मौके पर संग्राम सिंह, एके सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, अवध बिहारी सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, जयकुमार सिंह, रितुरानी सिंह, लाखन सिंह, ललन सिंह-मुखिया(बेरमो), सत्येंद्रओझा (बेरमो), दिलीप सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह (दुगदा), रामजी सिंह, कमलेश राय, डीडी सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह, द्वारिका मुन्ना, सुबेदार यादव, रामा शंकर सिंह, जयप्रकाश चौरसिया, बृज बिहारी पांडे, रोहित प्रकाश, जग बहादुर यादव, प्रभु दयाल सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है