रोरिया में धूमधाम से मना भोक्ता पर्व
शिवालय में पूजा के लिए लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
कसमार. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के सुदूरवर्ती रोरिया एवं शहीगढ़ा के बीच अवस्थित शिवालय में संयुक्त चैतवारणी शिव पूजा (भोक्ता पर्व) धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शनिवार की रात को छऊ नृत्य का आयोजन भी हुआ. इसमें पश्चिम बंगाल के डुमरडीह (कोटशिला) के गुणाधर महतो एवं घाटकठिया के मिथुन सिंह घटवार की टीम ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रात भर बांधे रखा. बड़ी संख्या में ग्रामीण छऊ नृत्य देखने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले शनिवार को दिन भर शिवालय में पूजा-अर्चना के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को विधिवत संजोत मनाकर शनिवार को पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. स्थानीय समाजसेवी व आयोजन समिति के रथुराम महतो, काशीनाथ महतो, नागेश्वर महतो आदि ने बताया कि यहां 1987 से भोक्ता पर्व एवं मेला का आयोजन हो रहा है. इस गांव के दक्षिण दिशा में विशाल पहाड़ है. उत्तर, पूर्व, पश्चिम में गुवई नदी, नाला के प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है. सुदूर क्षेत्र होने के बावजूद दूरदराज से भी काफी संख्या में लोग दर्शन-पूजन को आते हैं. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुनील मंडल, स्थानीय मुखिया मंटुराम मरांडी के अलावा मेला के अध्यक्ष अर्जुन महतो, सचिव राकेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, नंदलाल महतो, रथुराम महतो, मुरली महतो, काशीनाथ महतो, राजेंद्र महतो, नागेश्वर महतो, हरिपद महतो, प्रदीप महतो, बहादुर महतो, दुखन महतो, मंटू महतो, राजेश महतो, अजित महतो, चैता महतो. लोकनाथ महतो, सपन, देवलाल महतो, वासुदेव महतो, रोरिया की वार्ड सदस्य बुधनी देवी, लिपु वार्ड सदस्य बुलुराम महतो, टोंडरा वार्ड सदस्य नेहरु महतो आदि मौजूद थे.