नये राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन
नये राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन
नावाडीह. प्रखंड के पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जर्जर राम मंदिर की जगह नये मंदिर के निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. पंडित उमेश पांडेय व मुख्य यजमान वासुदेव शर्मा ने पूजा के बाद ध्वजारोहण किया. पुजारी ने बताया कि लगभग पांच दशक से यहां पूजा की जा रही है. चैती दुर्गा पूजा के विजय दशमी के दिन मेला भी लगता है. मौके पर पंसस निर्मल महतो ,केशव महतो ,सिकंदर महतो ,राजकिशोर महतो ,सुरेंद्र साव ,सत्यनारायण महतो ,साधु महतो ,पुनीत कानू ,दिलीप महतो ,विकास कुमार ,दीपू कुमार ,विपिन वर्णवाल, झरी महतो ,छेदी महतो ,किशोर महतो ,पिकू महतो ,जयलाल महतो ,कैलाश महतो ,भेखलाल कानू ,जगदीश महतो ,झारखंडी महतो ,वंसत साव ,रौशन साव ,आकाश साव आदि मौजूद थे.