Bokaro News : मंत्री ने कहा-भुकभुकिया गंधौनिया धाम का किया जायेगा विकास

Bokaro News : गोमिया के भुकभुकिया गंधौनिया धाम (मुक्तेश्वरी मंदिर) में मकर संक्रांति व टुसू पर्व के उपलक्ष्य में भव्य मेला लगा. हजारों लोग पहुंचे और मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:39 PM
an image

महुआटांड़. धवैया पंचायत के ग्राम पालू स्थित भुकभुकिया गंधौनिया धाम (मुक्तेश्वरी मंदिर) में मकर संक्रांति व टुसू पर्व के उपलक्ष्य में भव्य मेला लगा. हजारों लोग पहुंचे और मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम और मेला का उद्घाटन किया. कहा कि लोगों की आस्था से जुड़े इस धाम का समुचित विकास किया जायेगा. क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे. कमेटी की ओर से मंत्री को पारंपरिक वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में टुसू पालकी लेकर महिलाएं व युवतियां पहुंचीं. कार्यक्रम का संचालन मुखिया तेजलाल महतो ने किया. मौके पर पंसस सुनील मरांडी, पूर्व उप प्रमुख गिरिधारी महतो, कैलाश महतो, थाना प्रभारी रंजीत यादव आदि थे. आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष सुबेश महतो, सचिव विनोद महतो, कोषाध्यक्ष राजकिशोर महतो सहित कार्यकारिणी सदस्यों का योगदान रहा.

देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाय चंडी मेला आज से

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर में पांच दिवसीय श्री श्री खेलाय चंडी मेला 15 जनवरी से शुरू होगा. राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद इसका उद्घाटन करेंगे. उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए देवी मंडप में बेरिकेडिंग की गयी है. मेला डाक प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने समिति के सदस्यों से मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया है. मालूम हो कि इस मेला में लकड़ी, बांस व लोहे के सामान की खूब बिक्री होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version