Bokaro News: भूटिया इलेवन ने डॉ लंबोदर इलेवन को 3-2 से हराया
Bokaro News: पेटरवार में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का मेगा फुटबॉल शो में भूटिया इलेवन ने डॉ लंबोदर महतो इलेवन की टीम को 3-2 से पराजित कर दिया.
Bokaro News: प्लस टू हाई स्कूल, पेटरवार के मैदान में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पहल पर रविवार को ‘मोबाइल का नशा छोड़ो, मैदान की ओर चलो’ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का मेगा फुटबॉल शो का आयोजन किया. मैच में भूटिया इलेवन ने डॉ लंबोदर महतो इलेवन टीम को 3-2 से पराजित किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो भूटिया इलेवन टीम की ओर से खेल रहे थे, जबकि गोमिया विधायक के पुत्र शशि शेखर डॉ लंबोदर महतो टीम से खेल रहे थे. पहला प्रदर्शनी महिला फुटबॉल मैच में झारखंड की महिला फुटबॉल टीम ने बंगाल की महिला फुटबॉल टीम को 3-0 गोल से पराजित कर दिया. इसके पूर्व दिवंगत खिलाड़ियों के नाम पर एक मिनट का मौन धारण किया गया. महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन गोमिया विधायक की कौशल्या देवी, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो व सीमा कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक मार कर किया. खेल के अंत में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बाई चुंग भूटिया, मंगल सिंह चंपिया, राजेश सिंह, लालेन्द्रो, रविप्रसाद सिंह, झारखंड के प्रथम तीरंदाज राजेंद्र गुड़िया, जावेद ट्रॉफी प्लेयर, मैच के मैनेजर अरुण जी, कलकत्ता के सजल दत्ता, रेलवे प्लेयर मल्लिक साहब, मणिपुर के विनोद उपाध्याय, इंटरनेशनल प्लेयर अजय सिंह, एंजेला सिंह व एवरेस्ट की चोटी का फतह करने वाले शशि शेखर को उपहार देकर स्वागत किया गया. मेगा फुटबॉल शो के विजेता व उप विजेता टीम क्रमशः भूटिया इलेवन व डॉ लंबोदर महतो टीम को तथा महिला फुटबॉल के विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. पेटर वार के सभी पूर्व खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है