28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएससीए की बड़ी कार्रवाई : बीडीसीए की वर्तमान कमेटी को तत्काल प्रभाव से किया भंग

बोकारो में क्रिकेट के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया था. पैसे लेकर बाहर के खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगाया गया था. मामला भी दर्ज हुआ है. स्थानीय कई खिलाड़ियों ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर भ्रष्टाचार का के आरोप लगाये थे.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने लेटर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, बीडीसीए को भंग करने के अलावा पांच सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया गया है. अगली व्यवस्था तक समिति ही बोकारो जिला में क्रिकेट से संबंधित सभी क्रियाकलापों का संचालन करेगी.

शैलेंद्र कुमार 5 सदस्यीय कमेटी के संयोजक बनाये गये

कहा गया है कि अगले आदेश तक काम करने के लिए जिस कमेटी का गठन किया गया है, उसमें शैलेंद्र कुमार को संयोजक बनाया गया. समिति में दुर्गा दास झा, जेपी द्विवेदी, राजेश रंजन और संजय सिंह गांधी को सदस्य बनाया गया है. बोकारो संघ को तत्काल प्रभाव से जिले से संबंधित सारे रिकॉर्ड्स (क्रिकेट संबंधी) इस समिति को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है.

Also Read: बोकारो जिला क्रिकेट संघ हजारों रुपये लेकर बाहरियों को देता है मौका, कोषाध्यक्ष रखते हैं सभी का लेखा-जोखा
खिलाड़ियों ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर लगाये थे आरोप

पिछले दिनों बोकारो में क्रिकेट के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया था. पैसे लेकर बाहर के खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगाया गया था. मामला भी दर्ज हुआ है. स्थानीय कई खिलाड़ियों ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर भ्रष्टाचार का के आरोप लगाये थे. कहा था कि पैसे लेकर स्थानीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए बाहरी खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.

खिलाड़ियों को अवसर नहीं

खिलाड़ियों का कहना था कि स्थानीय खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हैं. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें उचित अवसर नहीं मिलता था. बाहर के खिलाड़ियों से उनकी सांठगांठ होती है और गेंद-बल्ला के इस खेल में पैसे का खेल हो जाता है. संघर्ष कुमार नामक एक खिलाड़ी ने बताया था कि खिलाड़ियों का परफॉर्मस नहीं देखा जाता, जबकि बाहर के लड़कों का देखा जाता था. दोनों का बराबर ही प्रदर्शन अच्छा रहता. फिर भी बाहर के खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था.

Also Read: JSCA और BSL के बीच बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 25 जून को होगा MOU, 40 हजार दर्शकों की होगी क्षमता
क्रिकेट के नाम पर चल रहा था पैसों का खेल

अंशुमन सिंह नामक एक खिलाड़ी के मामले में जिस तरह पैसा लेने की बात सामने आयी थी, उससे स्पष्ट हुआ था कि क्रिकेट के नाम पर पैसे का खेल खेला जाता है. इस मामले में सचिव पर मामला भी दर्ज कराया गया है. झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी तथा कई जूनियर क्रिकेट मैचों में खेल चुके राजू कुमार ने बोकारो जिला किक्रेट संघ के स्तर पर बाहरी खिलाड़ियों से पैसे लेकर जिला टीम में खेलने का मौका देने के लगातार आरोप लग रहे थे. कमेटी को भंग करने की भी मांग की गयी थी.

सेक्टर-2 डी में चल रहे लीग मैच हो सकते हैं प्रभावित

उल्लेखनीय है कि बीडीसीए की वर्तमान कमेटी भंग होने से सेक्टर-2 डी में चल रहे लीग मैच व अन्य मैच प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि बोकारो जिला में अगले आदेश तक क्रिकेट से संबंधित सभी क्रियाकलापों का संचालन अब 5 सदस्यीय समिति करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें