15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा गिरोह कर रहा था अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का संचालन

बालीडीह के अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री पहुंचे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मनोज कुमार

बोकारो.

बालीडीह थाना के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में उद्भेदित अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री में शुक्रवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार पहुंचे. आइजी (उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र) डॉ माइकल राज एस, डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, संयुक्त निदेशक उत्पाद, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, एसी (उत्पाद) के साथ फैक्ट्री का मुआयना किया. श्री कुमार ने कहा कि लोस चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. जिला प्रशासन व विभाग की ओर से जांच व छापेमारी अभियान चलाया जाये. गुरुवार को जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां अवैध रूप से शराब का निर्माण कर बाजार में नामी ब्रांडों के नाम से विदेशी शराब को बेच रहा था. इसमें बड़ा गिरोह शामिल होगा. पूरे रैकेट की जांच गंभीरता से की जा रही है. खुद आइजी डॉ माइकल कैंप कर रहें है. सभी आरोपितों व कारोबार के पीछे के सभी लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. उत्पाद अधिनियम एवं फैक्ट्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसी मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, उत्पाद निरीक्षक सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

लगातार अवैध शराब के खिलाफ चलेगा अभियान :

एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा : अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुपालन कार्रवाई की दिशा में बड़ी उपलब्धि है. फैक्ट्री संचालक व कारोबार में संलिप्त सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को जल्द सफलता प्राप्त होगी. अभियान चलाकर एमसीसी अनुपालन को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी.

पानी प्लांट की आड़ में चल रहा था विदेशी शराब का अवैध कारोबार :

बता दें कि मुख्यालय डीएसपी (प्रभार) आशीष कुमार महली की निगरानी व बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब व शराब बनानेवाली सामग्री बरामद की गयी. सूचना पर देर रात को डीसी विजया जाधव टीम के साथ बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र पहुंची. अवैध मिनी फैक्ट्री का निरीक्षण किया. फैक्ट्री को सील करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : छापेमारी अभियान संचालन के दौरान मिली सूचना पर अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. पानी फैक्ट्री की आड़ में अवैध कारोबार हो रहा था. यहां पांच हजार क्षमता वाली 16 टैंक मिले. इसमें सात हजार लीटर तैयार शराब, 20 हजार लीटर स्पिरिट है. विभिन्न फ्लेवर के बोतल, विभिन्न ब्रांडों के जाली स्टीकर, होलो ग्राम, खाली बोतल, विभिन्न राज्यों से संबंधित जाली क्यूआर कोड, बोटलिंग व रिफ्लिंग मशीन, प्लास्टिक बोतल, कार्टून, कैपिंग मशीन आदि मिला है.

संग्रहित सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा :

फैक्ट्री काफी दिनों से चलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. फैक्ट्री से संग्रहित सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. फैक्ट्री संचालक पर उत्पाद अधिनियम की धारा 47 के तहत बिना अनुमति के शराब निर्माण, परिवहन व वितरण-खपत करने को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया 1.35 करोड़ की सामग्री जब्त की गयी है. मामले से संबंधित प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग व मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड को भी भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें