Loading election data...

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, झुमरा पहाड़ की तलहटी पर नक्सलियों के कई सामान बरामद

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2021) को सुरक्षा बलों को झारखंड में बड़ी कामयाबी मिली. झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए हैं. बोकारो के एसपी चंदन झा के दिशा-निर्देश पर सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन व जिला पुलिस बल की एक टुकड़ी को यह सफलता मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 1:24 PM

महुआटांड़ (रामदुलार पंडा) : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2021) को सुरक्षा बलों को झारखंड में बड़ी कामयाबी मिली. झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए हैं. बोकारो के एसपी चंदन झा के दिशा-निर्देश पर सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन व जिला पुलिस बल की एक टुकड़ी को यह सफलता मिली.

एसपी के निर्देश पर नक्सलियों की टोह में जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले सुरक्षा बल के जवानों ने चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ की तलहटी मुरपा से पश्चिम दिशा में स्थित एक पहाड़ी से नक्सलियों के कई सामान बरामद किये. बरामद सामानों में वर्दी, पिट्ठू, रेडियो सहित रोजमर्रा के जरूरी सामान शामिल हैं.

सूत्रों की मानें, तो उक्त पहाड़ी पर नक्सली कमांडर बिरसेन मांझी का दस्ता मौजूद था. सर्च ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षा बल उस ओर कूच कर रहे थे, इसकी भनक नक्सलियों को लग गयी. सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही नक्सली सामान वहीं छोड़कर फरार हो गये.

Also Read: झारखंड डीजीपी का नक्सली और अपराधियाें को कड़ी चेतावनी, बोले- सुधरो वर्ना होगा सफाया

गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस, नक्सली ऐसे मौके पर हमेशा किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. नक्सलियों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि ये लोग कोई न कोई गड़बड़ी करने की फिराक में थे. अभियान में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्रा, सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल, शिबू मलिक, चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी के अलावा सुरक्षा बलों एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड के 3 जिले में रात्रि पाठशाला, ग्रामीण बच्चों के सपनों को मिल रही ऊंची उड़ान

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version