Bokaro News : ट्रैफिक नियमों का करें पालन, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

ट्रैफिक नियमों का करें पालन, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:33 PM

Bokaro News : सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली बाइक रैली Bokaro News :सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत गुरुवार को नया मोड़ ट्रैफिक पोस्ट से बाइक रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य अतिथि डीटीओ वंदना शेजवलकर, विशिष्ट अतिथि यातायात डीएसपी विद्या शंकर व यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अतिथियों ने कहा : सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. घर से निकलें, तो संकल्प लेकर. हेलमेट लगायेंगे और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे. जरूरत पड़ी तो नियमों का पालन करने के लिए व्यवहार से बाध्य करेंगे. कहा : आपके सकारात्मक कदम से निश्चित रूप से बदलाव आयेगा. एक कदम हम चलेंगे, एक कदम आप आगे चलिए. सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को सफल बनाने में सभी के साथ की जरूरत है. चालान काटने का अर्थ दंड देना नहीं है. यह एक माध्यम है आपके जीवन को बचाने का. आप यातायात विभाग की भावनाओं को समझें. अपने व अपने खुशहाल परिवार के लिए यातायात नियमों का पालन करें. हर कदम पर आपकी जिंदगी आपका स्वागत करेगी. मौके पर परिवहन विभाग के पदाधिकारी, ट्रैफिक विभाग के पुलिस अधिकारी व जवान सहित आमलोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version