वाहन के धक्के से बाइक चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
BOK NEWS : वाहन के धक्के से बाइक चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
BOK NEWS : गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप करगली जरीडीह मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम लगभग चार बजे अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक लाल कुंवर मुर्मू (पिता-युगल मुर्मू ) पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत के बांसगोड़ा का रहने वाला था. वह बाइक (जेएच 09 यू 7341) से जरीडीह बाजार से घर लौट रहा था. बेरमो स्टेशन के पास कबाड़ी का सामान लेकर जा रहे एक वाहन ने धक्का मार दिया और भाग गया. बाइक में सवार एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी. इधर, घटना के बाद चलकरी गांव से मृतक के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह पहुंचे. बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, आजसू नेता संतोष महतो, जेएमएम नेता रंजीत महतो, भोलू खान, दीपक महतो, जेबीकेएसएस कमलेश महतो, परवेज अख्तर, चंदन राम, भाकपा माले के भुवनेश्वर केवट, मुखिया दुर्गा मुर्मू ,अखिलेश्वर ठाकुर, सोनाराम मुर्मू, मदन मुर्मू, इंद्रदेव सिंह आदि की उपस्थिति में वार्ता हुई. फोन पर हुई बातचीत के बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने निजी मद से मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए भिजवाये. बेरमो सीओ ने प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआइआर की कॉपी मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर तीन लाख रुपया मुआवजा, विधवा पेंशन, अबुआ आवास, मृतक के बच्चों को सरकारी स्तर पर मुफ्त शिक्षा दिलाने की बात कही. कहा कि घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए प्रक्रिया की जायेगी और वाहन को पकड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम तेनुघाट में कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है