Bokaro News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मिर्धा चेकनाका के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:05 AM

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मिर्धा चेकनाका के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद पुलिस घायल बाइक सवार लेकर अनुमंडल अस्पताल चास पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मोटर साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. मृत युवक की पहचान नहीं होने की स्थिति में शव को अनुमंडल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल (जेएच 09 ए,बी 4561) से चास से पुरुलिया की ओर जा रहा था, वहीं ट्रक पुरुलिया की ओर से चास की आ रहा था. इसी क्रम में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चास पुरुलिया रोड बंगाल बोर्डर मिर्धा के पास रात साढ़े आठ बजे दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी. पुलिस मृत युवक की पहचान में जुटी है.

बोकारो मॉल में दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़े

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो मॉल में रविवार की रात खरीदारी करने आये एक ग्राहक सामान खरीदारी को लेकर दुकानदार से भिड़ गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकानदार ने बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद अफवाह फैली की मॉल में मारपीट हो रही है. इसके बाद मॉल में खरीदारी करने आए दूसरे ग्राहकों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. मॉल में खरीदारी कर रहे लोग माल से निकलने लगे. मौजूद पुलिस अधिकारी ने लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इसके बाद लोग खरीदारी के लिए पुनः वापस मॉल में प्रवेश कर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version