वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर हुई घटना, कतरबेड़ा निवासी अरबिंद सोरेन जा रहा था ललपनिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:14 PM

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर ओरदाना पंचायत के केंदुवाडीह मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चरगी पंचायत के कतरबेड़ा ग्राम निवासी बाइक सवार अरबिंद सोरेन (34 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे की है. सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से उसे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. पेटरवार पुलिस ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि अरबिंद सोरेन ललपनिया के कोदवाटांड़ निवासी सहदेव सोरेन की लड़की की शादी को लेकर वर बांधने का नेग के लिए रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के हरीबांध गया था. शादी के लिए वर तिलक का नेग के बाद अन्य संबंधी (परिजन ) चार पहिया वाहन से वापस हो रहे थे. जबकि अरबिंद अपने जीजा शिव चरण मांझी के साथ बाइक पर से ललपनिया लौट रहा था. इसी बीच अरबिंद ने अपने जीजा को पेटरवार में चार पहिया वाहन में बैठा दिया और अकेले बाइक से ललपनिया जाने लगा. इसी दौरान ओरदाना पंचायत के केंदुआडीह मोड़ के निकट वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे उसका निवास कातरबेड़ा गांव पहुंचा. वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों का रो-रो कर बुरा है. बताया जाता है कि अरबिंद ललपनिया में एक निजी कंपनी में चालक था. वहीं चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मृतक के घर पहुंची और शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version