Bokaro News : पेटरवार-बोकारो पथ (एनएच-23) पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदमाकला पंचायत स्थित प्रखंड कार्यालय के निकट गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया, जिसकी पहचान बाद में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के गागी केवट टोला निवासी नीतीश कुमार साव ( 17 वर्ष) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के लुकईया निवासी विक्की कुमार साव (21 वर्ष )को उसके घर छोड़ने के लिए केवट टोला निवासी नीतीश कुमार व दीपक कुमार साव ( 24 वर्ष ) एक बाइक से जा रहे थे. तभी प्रखंड कार्यालय के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. नीतीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल विक्की व दीपक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान की मांग को ले कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. अस्पताल पहुंचे मृतक व घायलों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर पहुंचे सीओ, पेटरवार थाना पुलिस, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पूर्व प्रमुख मनोज गुप्ता, उप प्रमुख के प्रतिनिधि संजय गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो आदि ने परिजन व ग्रामीणों के बीच वार्ता कर जाम हटाया गया. शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है