सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

पेटरवार थाना क्षेत्र के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के पास हुई घटना, लुकईया ग्राम से पेटरवार की जा रहा था हाशिम अंसारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:18 PM

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच-23 पेटरवार -बोकारो पथ पर लुकईया ग्राम के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के निकट सोमवार की शाम पांच बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दी. बताया जाता है कि लुकईया ग्राम निवासी हाशिम अंसारी (18 वर्ष) बाइक से अपने आवास से पेटरवार की ओर जा रहा था कि गोकुल धाम के निकट विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलिंडर लोड 711चार पहिया वाहन ने ओवर टेक करने के दौरान उसको अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद भाग रहे वाहन को बालीडीह टोल टैक्स में पकड़ लिया गया. हाशिम इदुल अंसारी का बड़ा पुत्र था. मूलत: कसमार थाना क्षेत्र के सुरजूडीह गांव का रहने वाला था, वह करीब 10 वर्षों से लुकईया स्थित अपने ननिहाल में अपना घर बना कर रह रहा था. वह दर्जी का काम कर अपना परवरिश करता था.

आश्वासन के बाद हटा रोड जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को घटनास्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया गया. सूचना पर पेटरवार सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल बल के साथ पहुंचे. साथ कसमार व जरीडीह थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अधिकारी से मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर वार्ता की. वार्ता में तय हुआ कि अति शीघ्र मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिया जायेगा. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि इस रोड में काफी रफ्तार व ओवर लोड गाड़ियां चलती है जिस पर जल्द ही नियंत्रण किया जायेगा. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version