Bokaro News : हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

Bokaro News : जोड़ा महुआ के निकट हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:12 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर जोड़ा महुआ के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक विकास कुमार महतो (करीब 26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को पेटरवार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए रांची रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. विकास महतो सोमवार की देर शाम बाइक से पेटरवार से अपना घर चांपी लौट रहा था. तभी जोड़ा महुआ गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है, जिससे वह बेहोश हो गया.

बैल ने सिंग से मार कर किया घायल

पेटरवार. एक बैल ने अपने सिंग से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. बैल के हमले से व्यक्ति के गुप्तांग में चोट लगी है. उसे सीएचसी पेरवार में भर्ती कराया गया. प्रखंड के सदमाकला पंचायत के तहत पड़ने वाले पोरदाग गांव निवासी फूलचंद मांझी (50 वर्ष) अपने बैल को गोहाल से निकालकर एक खूंटे में बांध रहे थे, तभी बैल ने उन पर हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version