सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन लगी

कर्मचारियों ने शुरू की सिस्टम से हाजिरी बनानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:35 PM

बोकारो. चीराचास, पिंड्राजोरा सहित कई सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन लगा दी गयी. गुरुवार से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अब अपने ही अस्पताल में बायीमिट्रिक से उपस्थिति बनाने लगे. इससे पहले कैंप दो सिविल सर्जन कार्यालय, कैंप दो सदर अस्पताल, आइटीआइ मोड स्थित चास अनुमंडल अस्पताल तक जाना पड़ता था. साथ ही समय का ध्यान रखना पड़ता था. घर से पहले निकलना पड़ता था. अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन इंस्टॉल करने की प्रक्रिया विभाग की ओर से तेजी से चल रही है. इंटरनेट सेवा से केंद्र को जोड़ा जा रहा है. चीराचास स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट अंशु कुमारी ने कहा कि अब सीधे केंद्र में सेवा देने समय पर आ जाती हूं. इससे पहले घर से निर्धारित ड्यूटी टाइम से एक घंटा पहले घर से निकलती थी. कैंप दो सदर अस्पताल या सीएस कार्यालय में बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाती थी. इसके बाद पुन: केंद्र पहुंचती थी. सर्वर स्लो होन पर परेशानी होती थी. अब ऐसा नहीं हो रहा है. चीरा चास केंद्र सहित अन्य अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी खुश है.

Next Article

Exit mobile version