Loading election data...

संविदा कर्मियों के लिए बायोमीट्रिक आरएफ आइडी कार्ड की सुविधा

बीएसएल : मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व नगर प्रशासन ने की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:41 PM

बोकारो. बीएसएलक मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक हरि मोहन झा व मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार ने शनिवार को जन स्वास्थ्य के संविदा कर्मियों के लिए बायोमीट्रिक आरएफ आइडी कार्ड (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) सुविधा शुरू की. बीएसएल में ठेका मजदूरों की सुविधाओं को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से शुरुआत की गयी. बायोमीट्रिक आरएफ आईडी कार्ड के माध्यम से ठेका मजदूरों की पहचान सुनिश्चित होगी. ठेका मजदूरों को देय सुविधाओं को सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी.

कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो. बीएसएल के सीआरएम III में शनिवार को पीएलटीसीएम अनुभाग में सीआरएम शॉप कार्मिक द्वारा कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड, सामूहिक बीमा योजना, शिकायत पोर्टल, बायोमीट्रिक प्रणाली के बारे में बताया. कार्यक्रम में सीआरएम III विभाग के 11 अधिशासी व 24 कर्मचारियों ने भाग लिया. शुरुआत उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स) अविनाश झा ने किया. संचालन प्रबंध प्रशिक्षु चाहत प्रिया ने किया. मौके पर महाप्रबंधक बीके मोहंती, सहायक महाप्रबंधक मनीष कुमार, प्रबंधक सुष्मिता सोरेन, प्रबंध प्रशिक्षु नितेश कुमार मौजूद थे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक शनिवार को सेक्टर 12 कार्यालय में हुई. महामंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि बोकारो प्रबंधन सेवानिवृत्ति कर्मियों के साथ व कार्यरत कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है. कहा कि राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ प्रबंधन से मांग करती है की पूर्व कि भांती सभी आवासों का लीज किया जाए ताकि कार्यरत कर्मियों को इसका लाभ मिल सके. मौके पर नारायण राव, आर्यन प्रसाद, विवेकानंद मिश्रा, आर्य ओझा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version