24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, 250 से अधिक मुर्गियां मरीं

बोकारो में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट है. दरअसल, 250 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी. कोलकाता के लैब में हुई जांच से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

Bokaro News: बोकारो में बर्ड फ्लू से दो दिन के भीतर 250 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी. इसको लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की एक टीम पशुपालन निदेशक चंदन कुमार के नेतृत्व में रांची से वहां गयी है. टीम ने सेक्टर 12 लोहांचल के समीप स्थित सरकारी मुर्गी फार्म में जाकर छानबीन की. इसके पहले मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थिति जांच केंद्र भेज दिया गया था, वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है.

कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है. वहां से मिलनेवाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है. विभाग के निदेशक चंदन कुमार ने कहा है कि कोलकाता के लैब से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फॉर्म की सभी मुर्गियों को मारने का आदेश दिया गया है.

मुख्य सचिव व विभागीय सचिव को भेजी जायेगी रिपोर्ट

भोपाल स्थित लैब से मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई, तो रिपोर्ट राज्य सरकार के मुख्य सचिव और विभागीय सचिव को भेजी जायेगी. भोपाल में जांच के बाद रिपोर्ट से भारत सरकार को अवगत कराया जाता है. इसके बाद विभागीय स्तर पर एडवाइजरी जारी होती है. पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ बीबी महथा ने बताया कि विभाग नियमित रूप से सैंपल की जांच कर रहा है. विभाग का 7500 से अधिक सैंपल जांच का लक्ष्य है. अब तक दो हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है.

Also Read: Mahashivratri 2023: हर हर महादेव के नारों के साथ निकली शिव की भव्य बारात, भूत-पिशाच आकर्षण का केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें