13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 350 से अधिक कड़कनाथ मुर्गों की मौत, देवघर में भी अलर्ट

बोकारो में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. राजकीय कुक्कुट सेंटर में 350 से अधिक कड़कनाथ मुर्गों की मौत ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. अब तक एक हजार से अधिक मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. दूसरी ओर, देवघर जिला प्रशासन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

Jharkhand News: बोकारो में बर्ड फ्लू की दस्तक ने बोकारो वासियों की टेंशन बढ़ा दी है. बर्ड फ्लू से मुर्गियों की लगातार मौत हो रही है. लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट सेंटर में रविवार को 350 से अधिक कड़कनाथ मुर्गों की मौत हो गयी. विभाग के पदाधिकारी मौत पर नियंत्रण की कोशिश में जुटे हुए हैं, परंतु कोई फायदा नहीं हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से बोकारो के राजकीय कुक्कुट सेंटर में फैले बर्ड फ्लू के कारण रोजाना मुर्गियों की मौत हो रही है. अब तक एक हजार से अधिक मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. इधर, बोकारो में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के बाद देवघर जिला पशुपालन विभाग को सतर्क किया गया है. इसके लिए सभी प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा गया है.

कैंपस में ही मृत मुर्गियों को दफनाने की व्यवस्था

बोकारो के राजकीय कुक्कुट सेंटर में मृत मुर्गियों को दफनाने की व्यवस्था सेक्टर-12 कुक्कुट पालन कैंपस में की गयी है. कैंपस में ही मिट्टी के अंदर मृत मुर्गियों को दफनाया गया. पशुपालन निदेशक (रांची) चंदन कुमार बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की. कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात की तथा उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिये. मौत का राज जानने के लिए सैंपल कोलकाता लैब में भेजा गया था. रिपोर्ट में बैक्टीरियल बीमारी पाश्चुएला से मौत कारण बताया गया है. एक और रिपोर्ट का इंतजार विभाग कर रहा है.

पाश्चुएला बीमारी से मुर्गी की हो रही मौत

इस संबंध में राजकीय कुक्कट प्रक्षेत्र के प्रभारी सहायक निदेशक (कुक्कट) डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि पाश्चुएला बीमारी से मुर्गी की मौत हो रही है. कहा कि जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. यह बीमारी बैक्टीरियल है. रविवार को भी कड़कनाथ मुर्गों की मौत हुई.

Also Read: बोकारो में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, 250 से अधिक मुर्गियां मरीं

देवघर जिला पशुपालन विभाग सतर्क

दूसरी ओर, बोकारो में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के बाद देवघर जिला पशुपालन विभाग को सतर्क किया गया है. इसके लिए सभी प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा गया है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कपिल देव प्रसाद सिंह ने बताया कि बोकारो में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के बाद जिला को भी अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. बड़ी संख्या में आने वाले विदेशी पक्षियों के साथ-साथ मुर्गी पालन केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है. यदि कहीं भी कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर सैंपलिंग कराने को कहा गया है. यदि मुर्गियों की मौत होती है तो सभी मुर्गियों को मार कर मिट्टी के अंदर दबा देने को कहा गया है, ताकि फैले नहीं. इसके अलावा सभी प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी को भी इसे लेकर नजर बनाये रखने को कहा गया है. वहीं, पॉल्ट्री फाॅर्म के संचालक को मुर्गियों में होने वाले बीमारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि यदि इसकी सूचना होती है, तो सैंपलिंग करायी जायेगी.

नगर निगम के पदाधिकारी भी अलर्ट मोड पर

झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद देवघर में भी अलर्ट किया गया है. पॉल्ट्री फॉर्म व दुकानों में बेची जा रही मुर्गियों को मॉनिटर किया जा रहा है. नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के साथ आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें