15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन : डीसी

समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को किया गया रवाना, किसानों को योजना के प्रति करेगा जागरूक रथ

बोकारो, बोकारो उपायुक्त विजया जाधव व जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ रवाना किया. उद्देश्य योजना से जिला के शत-प्रतिशत किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करना है. रथ जिला के दोनों अनुमंडल क्षेत्र चास व बेरमो के विभिन्न प्रखंड व पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को योजना के लाभ व उद्देश्य के प्रति जागरूक करेगी. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि सरकार ने किसानों की सहूलियत व उनके आर्थिक सुदढ़ीकरण को लेकर खरीफ वर्ष 2024 के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लांच की है. योजना का लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. किसान नामांकन व योजना की अधिक जानकारी के लिए बैंक शाखा, सीएससी, बीमा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा https://pmfby.gov.in/farmer, www.pmily.gen.in पर भी जा सकते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती गुड़िया ने बताया कि किसानों को क्षतिपूर्ति राशि धान के लिए 77,420.38 रुपये प्रति हेक्टेयर व मक्का के लिए 48,349.71 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित है. किसान एक रुपये टोकन मनी पर योजना का लाभ उठा सकते हैं. बीमा के लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. श्रीमति गुड़िया ने कहा कि फसल बीमा के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र (बटाईदार कृषक होने पर नोटराईज्ड), फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्वसत्यापित), मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा. किसान योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय, नजदीकी प्रखंड कार्यालय या कृषि रक्षक टॉ फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें