पेटरवार. प्रखंड अंतर्गत कोह ग्राम में सोमवार को सन 1857 के स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता आयोजक समिति के गंगाधर बेदिया एवं मंच का संचालन शिवानन्द बेदिया ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की माटी वीरों की माटी है. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद जीतराम बेदिया ने अपने नेतृत्व में अत्याचारी अंग्रेजों और सूदखोर महाजनों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठायी थी. उन्होंने समाज के हर वर्ग को एकजुट कर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी. उनके संघर्ष, बलिदान और विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है. झारखंड के क्रांतिकारियों की वीर गाथा को जन -जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. मौके पर समिति के सदस्यों ने मंत्री को अमर शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा स्थापित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा. समारोह को गंगाधर बेदिया, उदय बेदिया, गुप्तेश्वर बेदिया, कार्तिक बेदिया, सुकदेव बेदिया, भूमिका कुमारी, भुनेश्वर बेदिया, दिनेश मुंडा आदि ने संबोधित किया. बालिकाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, शक्तिधर महतो, अमृत बेदिया, भिखु बेदिया, उमेश बेदिया, भवानी बेदिया, लीला देवी, बबीता देवी सहित बेदिया समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है