Bokaro News : संत राम बीए प्रजापति की जयंती मनी
Bokaro News : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से शुक्रवार को समाज सुधारक व चिंतक संत राम बीए प्रजापति की 138वीं जयंती मनायी गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-39-34-1024x768.jpeg)
ललपनिया. होसिर पश्चिमी पंचायत के भोलाडीह स्थित प्रजापति भवन में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से शुक्रवार को समाज सुधारक व चिंतक संत राम बीए प्रजापति की 138वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद बाटूल व अन्य अतिथियों ने किया. श्री बाटुल ने कहा संत राम बीए प्रजापति ने समाज को दिशा देने के लिए कार्य करते रहे. डॉ भीमराव अंबेडकर के साथ मिलकर भी समाज और देश के लिए कार्य करते रहे. जरूरत है ऐसे महान विभूति के आदर्शों का अनुसरण करने की. उन्होंने कहा कि झारखंड में माटी कला बोर्ड का गठन हो. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति ने कहा कि संगठित होकर समाज में कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है. संत राम बीए प्रजापति के विचारों को अनुसरण कर शोषित, पीड़ित व दलितों को अपने हक के लिए एकजूट होना होगा. महामंत्री ईश्वर चंद प्रजापति ने कहा कि भेदभाव मिटा कर समाज के विकास के लिए आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम में दौरान पूलवामा के शहीदों के अलावा स्व मटुकधारी प्रजापति व स्व लखन प्रजापति को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ प्रजापति, संचालन बालमुकुंद प्रजापति व धन्यवाद ज्ञापन तारमेश्वर प्रजापति ने किया. मौके पर बद्री प्रसाद, बासुदेव प्रजापति, महावीर प्रजापति, धीरेंद्र प्रजापति, योगेन्द्र प्रसाद, गणेश प्रजापति, कमलेश प्रसाद, धीरण प्रजापति, रामचन्द्र प्रजापति, शिशुपाल प्रजापति आदि उपस्थित थे. पुल ढहने की घटना में मृत भौरीलाल प्रजापति के परिजन को वार्ता के अनुरूप ओएनजीसी में नियोजन नहीं मिलने पर रोष जताया गया और आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है