भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर मांगती है वोट : मिथलेश

- झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पत्रकारों से की बातचीत

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:47 PM

बोकारो. झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर मंगलवार को बोकारो पहुंचे. सेक्टर वन स्थित होटल हंस रिजेंसी में पत्रकारों से बात की. कहा कि भाजपा हमेशा से ही फूट डालो राज करो की नीति से काम करती आ रही है. भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगती है. लेकिन, इस बार जनता मंदिर-मस्जिद, धर्म, जाति से ऊपर उठकर विकास के नाम वोट पर करेगी. कहा कि राज्य के सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है. जनता का रूझान इंडिया गठबंधन के प्रति है.

भाजपा नहीं कर सकेगी 200 सीट पार

श्री ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है. देश में लोकतंत्र की परिभाषा बदल गयी है. 10 साल में पीएम की उपलब्धि कुछ भी नहीं है. मोदी जी झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है. इंडिया गठबंधन एकतरफा चुनाव जीत रही है. भाजपा 200 सीट पार नहीं करेगी. जनता ने धनबाद लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, संतोष रजवार, मंटु यादव, कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version