धनबाद लोकसभा में भाजपा सिर्फ मोदी के भरोसे : राजेश ठाकुर

चास नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:43 PM
an image

चास. भाजपा झारखंड प्रदेश के नेता सक्षम नहीं है चुनाव प्रचार करने में इसलिए दूसरे राज्य के सीएम को बुला रहे हैं. झारखंड में भाजपा प्रदेश का नेतृत्व पूरी तरह खत्म हो चुका है. यहां भाजपा सभी सीट हार रही है .ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का. गुरुवार को चास नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. कहा कि धनबाद लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. क्योंकि उनका अपना कोई व्यक्तित्व नहीं है. ढुलू महतो लोगों को अपने व्यक्तित्व के बारे में नहीं बता रहे, वे सिर्फ प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को बता रहे है. इससे यह स्पष्ट है धनबाद से भाजपा चुनाव हार रही है.

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देगी कांग्रेस : अनुपमा सिंह

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा क्षेत्र में इंडी महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के धनघरी, पचौरा, महेशपुर, कुंडौरी, वस्तेजी, वेदमारा सहित अन्य गांव में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. श्रीमति सिंह ने कहा कि कांग्रेस महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देगी. इसके लिए कांग्रेस देश में इंडी महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार 50 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने वाली है.वहीं बोकारो जिला राजद की ओर से सेक्टर-09 बड़ा खटाल स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को सभा आयोजित की गयी. नेतृत्व जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव व प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने किया. सभा में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह व राजद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को जिताने की अपील की. संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर युवा राजद जिला अध्यक्ष संतोष गिरी, महिला जिला अध्यक्ष हृदय यादव, राज परिषद सदस्य बोधन यादव, वरीय उपाध्यक्ष सीताराम यादव, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, सुदर्शन सिंह, ललन प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version