17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : आदिवासी व मूलवासी विरोधी है भाजपा : हेमंत

BOKARO NEWS : बेरमो और गोमिया के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी और गोमिया के तीसरी मैदान में चुनावी सभा की.

फुसरो. बेरमो के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के अंबा टोला मैदान में चुनावी सभा की. कहा कि भाजपा के एक मुख्यमंत्री एक साल से झारखंड में सरकार गिराने की सुपारी लेकर घूम रहे हैं. लेकिन सरकार गिरा नहीं सके. पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन वाले करारा जवाब दे रहे हैं. यह चुनाव राज्य के मूलवासी-आदिवासी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है. भाजपा हमेशा आदिवासी व मूलवासी विरोधी रही है. षड्यंत्र के तहत मुझे जेल में डाला गया. कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने कोरोना काल में गरीबों व मजदूरों के लिए अभूतपूर्व काम किया. बाहर में फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से लाया. मुझे बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. हाजी हुसैन अंसारी, टाइगर जगन्नाथ महतो, राजेंद्र सिंह को खोना पड़ा. कहा कि बेरमो से कुमार जयमंगल को विजय बना कर महागठबंधन को मजबूत करें. सभा की अध्यक्षता आनंद मुर्मू व संचालन आकाश टुडू ने किया.

सभा में प्रत्याशी कुमार जयमंगल, दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री कुमार गौरव, अनुपमा सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, काशीनाथ केवट, राजद जिलाध्यक्ष बुधनारायण यादव, आशीष तिवारी, अजंता सामंत, अनिल अग्रवाल, श्यामल सरकार, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, परवेज अख्तर, कमलेश प्रसाद, सबीर अंसारी, उमेश गुप्ता, पंकज मरांडी, फिरदौस अंसारी, दशरथ महतो, अमित सोरन, अंबिका देवी, भोलू खान, दीपक महतो, अनिल रजवार, अजय सिंह, अशोक अग्रवाल, बिटटू सिन्हा, अजय रवानी, मोइसिन रजा, मोहन मुर्मू, संतोष रजवार, श्रीराम हेंब्रम, जमील अख्तर, रामा मांझी, भुनेश्वर केवट, पंचानन मंडल, रेहाना राज, राधा देवी, रंजीत महतो, दिलीप मुर्मू, विजय कुमार मंडल, विजय यादव, गोपीन मुर्मू, परमानंद प्रजापति आदि मौजूद थे.

भाजपा व आजसू को ऐसा चोट दीजिए कि उठ नहीं पाये

महुआटांड़-ललपनिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोमिया के तीसरी मैदान (लोधी) में गोमिया के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सालों सत्ता में रही भाजपा और आजसू ने क्यों नहीं राज्य के गरीबों, वंचितों व आधी आबादी की सुध ली. दरअसल ये लोग सिर्फ कॉरपोरेट के लिए काम करने वाले हैं. हमलोग जनता को हक दिला रहे हैं तो भाजपा व आजसू वाले साजिश रचते हैं. इस बार इन्हें ऐसा चोट दीजिए कि उठ नहीं पाये. गोमिया से योगेंद्र प्रसाद को भारी मतों से जीत दिलायें और अपनी सरकार बनायें. सभा में समर्थकों ने 151 किलो की माला पहना कर श्री सोरेन और प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का समर्थकों ने स्वागत किया. इस दौरान आजसू के जिला सचिव योगेंद्र केवट दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. अन्य कई लोग भी झामुमो में शामिल हुए. मंच पर पूर्व विधायक बबीता देवी, गुणानंद महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें