Bokaro News : बेरमो कोयलांचल के संडे बाजार फुटबॉल मैदान में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह के समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व हुए चुनाव में मैं जब यहां आया था, उस वक्त स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के लिए सभा की थी और उनको आप सभी ने भारी मतों से विजयी बनाया था. इस बार मैं उनके पुत्र कुमार जय मंगल सिंह के समर्थन में आया हूं और उम्मीद है कि आपका प्यार व आशीर्वाद इन्हें मिलेगा और वह पुन: विधायक बनकर राज्य में बनने वाली सरकार में मंत्री भी बनेंगे. श्री बघेल ने कहा : आप कड़ी मेहनत कर कोयला उत्पादन करते हैं और देश को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं. आप देश की सेवा कर रहे हैं. परंतु बीजेपी की सरकार बनने के बाद कोयला खदानों, लौहअयस्क की खदानों को अडानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है. बीजेपी की सरकार झारखंड के मूलवासी, आदिवासी तथा आम लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के बजाय यहां की खनिज संपदा पर नजर गड़ाए हुए हैं.कहा कि अब भाजपा की सरकार झारखंड में घुसपैठियों की बात कर रहे हैं तो बताना चाहिए की बॉर्डर पर जो फोर्स खड़े हैं वह किसकी है. इधर योगी जी कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे, यूपी की दुकानों में नाम व जाति लिखने की का फरमान जारी किया गया. यह किस लिए? साधु संन्यासी समाज को जोड़ने की बात करते हैं. उन्हें तो कहना चाहिए कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे परंतु वे विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे. किसके सेफ रहने की बात कर रहे हैं. सत्ता जनता की भलाई के लिए होना चाहिए. कांग्रेस आपको ताकत देती है और भाजपा भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है. भाजपा लोगों को बांट रही है काट रही है नफरत फैला रही है. जातीय जनगणना होनी चाहिए इससे कई तरह के लाभ मिलेंगे. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार व कुमार जयमंगल ने क्षेत्र के लिए जो काम किया है उसके बदले वे वोट मांग रहे हैं और उम्मीद है कि आप उन्हें एक बार फिर विधायक बनाने का काम करेंगे. राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.जनता पुन: हेमंत की सरकार बनायेगी : कुमार जयमंगल प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ियों की धरती पर बघेल जी का आगमन हुआ है. उन्होंने हमारे पिता राजेंद्र बाबू के साथ कदम से कदम मिलाने का काम किया था आज वह मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. वर्ष 2012 में जब अतिक्रमण की आंधी आई तो उनके पिता ने आपके घरों को बचाने का काम किया था. हेमंत सरकार ने आदिवासियों, मूलवासियों, दबे-कुचले लोगों को सम्मान देने का काम किया. हम जाति और माटी में बांटने की बात नहीं करते हैं. कहा कि जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब हिंदुस्तान का नुकसान हुआ है और मोदी जी बांटने की राजनीति कर हिंदू मुस्लिम और जात-पात के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. राज्य की जनता इसे नकार कर पुन: हेमंत की सरकार बनायेगी. कार्यक्रम का संचालन इंटक नेता सुबोध सिंह पवार ने किया. मौके पर छत्तीसगढ़ से आये विधायक बालेश्वर साहू, बिहार के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, कुमार गौरव सिंह, श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, अजय कुमार सिंह, परवेज अख्तर, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान,झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, भोलू खान, पम्मी सिंह, मुखिया पुष्पा देवी, चिंता देवी,पसस रूमा देवी, ज्योति कुमारी, मो आरिफ, किशोरी शर्मा, हरिमोहन सिंह, उज्जवल चक्रवर्ती, सुनील कुमार शर्मा, मो अख्तर, साबिर अंसारी, शिवनारायण गोप, सनत कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे. 45 मिनट विलंब से उड़ा हेलीकॉप्टरछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर लगभग 12 :15 में मैदान में उतरा और वह कार्यक्रम में लगभग एक घंटे तक रहे. इसके बाद लगभग 1:15 में वे हेलीकॉप्टर में बैठे हेलीकॉप्टर पायलट ने स्टार्ट भी किया परंतु 10 मिनट बाद उतरकर उन्होंने श्री बघेल से कुछ कहा इसके बाद लगभग 45 से 50 मिनट तक हेलीकॉप्टर चालू हालत में मैदान में ही खड़ा रहा. बताया गया कि हवाई सिग्नल नहीं मिलने के कारण विलंब हुआ है. लगभग दो बजे श्री बघेल का हेलीकॉप्टर उड़ा और अपने गंतव्य की ओर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है