18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार के विकास कार्य, भाजपा को नहीं आ रही रास : बीस सूत्री अध्यक्ष

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में धरातल पर विकास हो रहा है बावजूद भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही है.

पिंड्राजोरा, झारखंड की गठबंधन सरकार के विकास कार्य, भाजपा को रास नहीं आ रही है. इसलिए भाजपा नेता अबुआ आवास को बबुआ आवास कह रहे हैं. हेमंत सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रह है. इसमें पेंशन योजना, मातृत्व वंदना, सुकन्या समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान व अन्य शामिल है. ग्रामीण मां-बहनें इसका लाभ भी ले रही हैं. ये बातें मंगलवार को चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने पिंड्राजोरा में एक प्रेस वार्ता कर कही. काशीझरिया पंचायत के मुखिया शिबू सोरेन व मुखिया संघ अध्यक्ष अंबुज कुमार महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में धरातल पर विकास हो रहा है. बावजूद भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही है. मौके पर उप मुखिया सुजीत कुमार बाउरी , प्रेमचंद महथा, वार्ड सदस्य जितेंद्र सोरेन, बुधेश्वर हांसदा, घलटू सिंह, महावीर मांझी, बसंत मांझी, खेलामनी देवी, प्रमिला देवी, रायमनी देवी, सुनीता कुमारी, उपासी देवी, अनीता देवी, सरस्वती देवी, पार्वती देवी, रामलाल हांसदा आदि लोग शामिल थे.

टांड़मोहनपुर में हुई झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक

जैनामोड़. जैनामोड़ में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को टांड़मोहनपुर स्थित जिला कार्यकारिणी सदस्य सरजू मिश्रा के आवासीय कार्यालय में हुई. श्री मिश्रा ने कहा कि सूबे की हेमंत सोरेन सरकार ने विकासात्मक योजना चला कर ऐतिहासिक काम किए है. यह विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है. इसी का नतीजा है कि आएं दिन विपक्षी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना सूबे की माता- बहनों को ना सिर्फ सम्मान दिया है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाया है. इसे लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है. कहा कि सूबे की सरकार राज्य प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को आच्छादित करने के ही उद्देश्य के साथ पूरे राज्य भर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. ताकि समाज से पिछड़े लोगों को भी सरकारी विकास योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके. मौके ज्योति लाल सोरेन, यमुना प्रसाद सिंह,अधनू रजवार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें