झारखंड विरोधी मानसिकता के कारण भाजपा सांसद दे रहे हैं अनर्गल बयान : हीरालाल
झारखंड के हिस्से को काटकर केंद्र शासित राज्य बनाने के बयान का विरोध, झामुमो ने उपायुक्त को सौंपा स्मार पत्र, किया प्रदर्शन
बोकारो. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का झारखंड के संताल परगना क्षेत्र के हिस्से व बंगाल-बिहार के कुछ जिला को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग को लेकर झामुमो बोकारो जिला ने विरोध किया है. मंगलवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. डीसी को स्मार पत्र सौंपा गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने किया. श्री मांझी ने कहा कि झारखंड के संताल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर भाजपा राजनीति कर हेमंत सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है. झारखंड विरोधी मानसिकता के कारण भाजपा सांसद अनर्गल बयान दे रहे हैं. श्री मांझी ने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है, तो केंद्र सरकार जिम्मेदार है. कारण यह कि केंद्र में भाजपा का सरकार है. अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. श्री मांझी ने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा हेमंत सरकार को बदनाम करना चाहती है. हेमंत सोरेन की लाभकारी योजनाएं धरातल पर उतार रही है. इससे बीजेपी विचलित है. झारखंड में जबरदस्ती मौका की तलाश कर रही, भाजपा झारखंड के लोगों को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है. जबकि, झारखंडी लोग भाजपा की चाल को समझ चुके हैं. मौके पर जिला सचिव जय नारायण महतो, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, केंद्रीय समिति सदस्य हसन, अशोक मुर्मू, फैयाज आलम, श्रीमटुक लाल किस्कू, सौरव भट्ट, मुक्तेश्वर महतो, आलोक सिंह, कन्हैया सिंह, प्रमोद तापड़िया, राकेश सिन्हा, रामदयालु सिंह, दीपू सिंह, मिथुन मंडल, मस्तान, अजय हेंब्रम, आयुब, मकसूद, राजू सिंह, सोहन मुर्मू, सदानंद गोप, सुनील रजवार, संजय साह, सुनील रजवार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है