कांग्रेस में गयीं भाजपा की नीतू सिंह
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष सह बोकारो जिले के चंद्रपुरा जिला परिषद की सदस्य नीतू सिंह रविवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष सह बोकारो जिले के चंद्रपुरा जिला परिषद की सदस्य नीतू सिंह रविवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं. कांग्रेस भवन में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और इसी पार्टी ने देश को आजादी दिलायी. साथ ही देश के पुनर्निर्माण की बुनियाद रखी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक असामानता को दूर करने के लिए संघर्ष करनेवाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए संघर्षरत है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांत पर विश्वास करती है. इस पार्टी में कोई छोटा-बड़ा नहीं है. कांग्रेस ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने ही किसी महिला को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया.
पार्टी की विचाराधारा पर विश्वास कर संगठन में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत है. कांग्रेस पार्टी में सभी के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव होना है, उस परिस्थिति में संगठन में शामिल होनेवाले नेताओं की बड़ी जिम्मेवारी है कि आनेवाले समय में संगठन की मजबूती के लिए अपनी ताकत लगायें.
posted by : sameer oraon