15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : आदिवासियों का हक मार कर घुसपैठियों को गैस सिलिंडर देने की बात कर रही है कांग्रेस, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी : योगी आदित्यनाथ

Bokaro News : बोकारो के सेक्टर-5 के पुस्तकालय मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदिवासियों का हक मार कर घुसपैठियों को गैस सिलिंडर देने की बात कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर कर रहे हैं. कश्मीर के गुलाम अहमद मीर कहते हैं कि गैस सिलिंडर हिंदू को मिलेगा, मुसलमान को मिलेगा और घुसपैठियों को भी मिलेगा. इसी सोच के तहत कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी ऐसा नहीं होने देगी. श्री योगी गुरुवार को सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इससे पहले ‘जय श्रीराम, भारत माता की जय, ऊं नम: पार्वती पतये-हर हर महादेव…’ के उद्घोष के साथ योगी आदित्यनाथ ने संबोधन शुरू किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा : झारखंड में लूट खसोट की सरकार चल रही है. झारखंड को लव जिहाद, लैंड जिहाद का अड्डा बना दिया गया है. जनजातीय समुदाय की बेटियों से शादी कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. घुसपैठ के कारण अराजकता का माहौल बन गया है. आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही होता था. हर पूजा, शोभा यात्रा में दंगा होता था. लेकिन, भाजपा की सरकार आते ही सब चंगा हो गया. हर तरह की गुंडागर्दी का ईलाज बीजेपी शासन ही है. बटेंगे तो… कटेंगे. बटेंगे तो…योगी आदित्यनाथ ने कहा : झारखंड में झामुमो, कांग्रेस व राजद जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है. मुंडा को संथाल से पासवान को मुसहर से लड़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, याद रखना चाहिए कि बंटेंगे तो कटेंगे. योगी आदित्यनाथ की इस बात को सुनकर जनमानस में गजब का उत्साह देखने को मिला. जनसमूह बंटेंगे की आवाज पर स्वत: ही कटेंगे का नारा बुलंद करते दिखे. योगी आदित्यनाथ ने कहा : बंटना नहीं है, एक बार बंटे तो पाकिस्तान बना. बंटें तो बहनों की इज्जत से खेलवाड़ हुआ. याद रखना है एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. याद रखना चाहिए कि सुरक्षा व समृद्धि सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. गुंडों और माफियाओं का उपचार भी भाजपा की सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारियों को सुरक्षा और गरीब को सम्मान मिलेगा. भाजपा की सरकार गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर झारखंड को विकसित राज्य बनायेगी. जल, जंगल व जमीन को लूटा गया : ढुलू महतो धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा : राज्य में झामुमो की सरकार बनने के बाद हर तरफ लूट मचा. जल, जंगल व जमीन की बात करने वाली पार्टी हर तरह से इन सबको लूटा है. राज्य को बचाने के लिए सरकार बदलने की जरूरत है. बंटी व बबली फिर से निकले हैं लोगों को बुड़बक बनाने : अमर कुमार बाउरी नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा : 2019 में बड़े-बड़े वादे के साथ झामुमो- कांग्रेस सत्ता में आयी थी. 400 वादे किये गये थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया गया. बंटी और बबली लोगों को फिर से बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, इस बार राज्य की जनता सजग है. पहले चरण के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि अब झामुमो हाफ व कांग्रेस साफ हो चुकी है. बोकारो में बनेगा लॉ व इंजीनीयरिंग कॉलेज : बिरंची नारायण बोकारो विधायक सह बोकारो से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा : 2014 में जनता के आशीर्वाद से बोकारो का सेवा करने का मौका मिला. इन 10 साल में बोकारो की तस्वीर बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया. मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया. जिस गरगा नदी पर एक पुल का निर्माण अटका था, वहां दर्जनों पुल बनाया गया. एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी के कारण उड़ान नहीं हो सका है. अब बोकारो में इंजीनियरिंग व लॉ कॉलेज की स्थापना करनी है. साथ ही इएसआइसी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में भी पहल हुई है. बंटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लेकर पहुंचे थे समर्थक हाथों में बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लेकर कई समर्थक कार्यक्रम में पहुंचे थे. लोग कड़ी धूप में भी योगी जी के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर दिखा, मोदी-योगी-जय श्री राम का नारा बुलंद किया जाने लगा. मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, गोपालगंज के एमएलसी राजीव राय, रोहितलाल सिंह, कमलेश राय, संजय त्यागी, मुकेश राय समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें