17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा राष्ट्रवाद, तो इंडी गठबंधन करता है परिवारवाद की बात : दीपक

भारतीय जनता पार्टी बोकारो विस क्षेत्र शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन

बोकारो. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के तहत राजनीति करती है, वहीं इंडी गठबंधन परिवारवाद की राजनीति करता है. ये बातें भाजपा झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा क्लस्टर प्रमुख दीपक प्रकाश ने कही. वह मंगलवार को सेक्टर पांच स्थित एनआइपीएम भवन में भाजपा बोकारो विस क्षेत्र शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. श्री प्रकाश ने कहा कि बोकारो विस क्षेत्र में पार्टी का नंबर एक बनना तय है. अब जरूरत है अंतर को बड़ा करने की. सभी कार्यकर्ता बूथ जीतो चुनाव जीतो व मेरा बूथ सबसे मजबूत के सिद्धांत पर लग जायें. बूथों का पुनरीक्षण कर, पन्ना प्रमुख बनायें. बड़े से बड़ा नेता को अपने बूथ पर रहना है. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करना है. श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड के सभी 14 सीट पर भाजपा व एनडीए की जीत निश्चित है. देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी का परिवार : अमर बाउरी बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा : अबकी बार 400 पार का जो नारा है, उसे प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ता को पूरी ताकत के साथ बूथ में लग जाना है. 17 अप्रैल को देश में रामनवमी मनायी जायेगी. 500 साल के संघर्ष तपस्या व बलिदान के बाद प्रभु श्रीराम टेंट से निकल कर भव्य मंदर में विराजमान हुए हैं. श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन प्रत्याशी देने में घबरा रहा है. चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया है. किसी भी दल के मुख्यमंत्री उसके स्टार प्रचारक होते हैं, लेकिन जेएमएम में कल्पना सोरेन स्टार प्रचारक हैं. कोल्हान के टाइगर को सर्कस का टाइगर बना दिया गया है. कुछ लोगों की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं : ढुलू धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढूलू महतो ने कहा कि कुछ लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं, उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है. लोगों की उम्मीद भाजपा से ही है. विपक्ष के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है, स्थिति यह है कि इंडी गठबंधन प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर पा रहा है. बोकारो विस में रिकॉर्ड मार्जिन से आगे रहेगी भाजपा : बिरंची बोकारो विधायक सह विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो विधानसभा से भाजपा रिकॉर्ड मत से लीड करेगी. भाजपा में सिर्फ उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है. बोकारो विधान सभा के प्रभारी चंद्रशेखर अग्रवाल ने कार्यकर्ता से परिचय कर वृत्त लिया. 29 अप्रैल तक सभी सभी शक्ति केंद्र में बैठक करने की बात कही. इससे पहले धनबाद लोकसभा के सह संयोजक रोहितलाल सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन महामंत्री संजय त्यागी ने किया. ये थे मौजूद : मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, डॉ परिंदा सिंह, वीरभद्र प्रसाद सिंह, कुमार अमित,आरती राणा, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, लीला देवी, मुकेश राय, धीरज झा, कृष्ण कुमार मुन्ना, राकेश मधु, मुकूल ओझा, अशोक कुमार पप्पू, विनय आनंद, विश्वनाथ दत्ता, डॉ प्रकाश, अशोक वर्मा, माथुर मंडल, अवधेश यादव, अनिल सिंह, मनोज सिंह, पन्ना लाल कांदू, विनय किशोर, हरीशचंद्र सिंह, सनातन सिंह, पीयूष आचार्य, वैधनाथ प्रसाद, श्याम मंडल, चंद्रशेखर सिंह, केके बोराल, ममता गोस्वामी, द्वारिका मुन्ना, ब्रज दुबे व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें