BOKARO NEWS : भाजपा जाति-धर्म में बांटना चाहती है : जयमंगल

BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा सीठ के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:38 PM

फुसरो. बेरमो विधानसभा सीठ के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा की. इसमें उनकी मां रानी सिंह, पत्नी अनुपमा सिंह, भाई युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सहित महागठबंधन के कई नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व अन्य लोग साथ थे. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास से निकली पदयात्रा पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, नया रोड फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल फुसरो के समीप पहुंची. यहां जनसभा हुई. कुमार जयमंगल ने संबोधित करते हुए कहा कि बेरमो की जनता को यह सोचना होगा कि हमारे पूर्वजों ने जिस परिवार को बसाया है, उसके घर की छत हट जायेगी तो क्या होगा. इस छत को बचाना है. कोई छत हटायेगा तो जरूरत पड़ने पर तलवार भी हम उठायेंगे. कहा कि भाजपा जाति और धर्म में बांटना चाहती है. लेकिन हमें बंटना नहीं है. कोई भी बेरमो को बांटने का काम नहीं करें. इसे बनाने में मेहनत लगी है. इस बार का चुनाव पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के संस्कार और अपने विकास के किये कार्यों के बल पर लड़ रहे हैं. अपने कार्यकाल में 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. मेरे पिता की तरह मुझे भी आशीर्वाद दें. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जाति, पार्टी, धर्म नहीं देख कर राज्य का विकास किया है. कई विभाग के सहायक कर्मचारियों को स्थायी किया है. हमारी सरकार बनी तो दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना में 2500 रुपया प्रति माह महिलाओं के खाते में जायेगा. यदि नहीं मिला तो अपनी सरकार के विरोध में जायेंगे. 450 रुपया में गैस सिलेंडर मिलेगा. कहा कि विरोध करने वाले को बता दूं कि बेरमो में हमारे पूर्वज को 50 साल रखा है तो आने वाले 500 साल भी यहीं रहेंगे. यदि मुझ पर कोई आरोप है तो भाजपा मुझे जेल में डाले. हम डरने वाले नहीं है. मेरे पिता ने बेरमो के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज बनवाया है. मेरी बेइज्जती करने वाले को बता दें कि तुम जितना तांडव करने जानते हो ना उससे ज्यादा तांडव करने का मेरा इतिहास रहा है. मेरी बेइज्जती की है तो उसका जवाब 20 नवंबर को जनता देगी. औरंगाबाद के विधायक ने कहा कि कुमार जयमंगल ने बेरमो में विकास की गंगा बहा दी है. समाज की शांति को कुछ लोग भंग करना चाहते हैं. बेरमो को नयी उंचाई पर ले जाना है. विकास से सबका फायदा होता है. कुमार गौरव ने कहा कि मेरे पिता व भाई ने जनता के बीच रह कर कार्य किया है. हम प्रेम की बात करते हैं और प्रेम से जीते हैं. बेरमो का इतिहास प्रेम करना सिखाता है. मेरे पूर्वज की अस्थि बेरमो के दामोदर में है और मेरी भी अस्थि यही जायेगी. इस बार बेरमो में महागठबंधन एक लाख वोट पार करेगा. विधायक का तिरस्कार करने वाले को जनता जवाब देगी. रिजवान क्रांतिकारी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा नेता घूम रहा है जो बाहरी-भीतरी करना चाहता है. टिकट बेच दिया है. इस बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र इतिहास रचने के लिए तैयार है. राजेंद्र बाबू की धरती थी और कल भी रहेगी. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रानी सिंह ने पुत्र कुमार जयमंगल के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, श्यामल सरकार, महेंद्र विश्वकर्मा, सुबोध सिंह पवार, प्रमोद सिंह, अजय सिंह, बृजबिहारी पांडेय, रंजीत महतो, उत्तम सिंह, परवेज अखतर, पंचानन मंडल, भोलू खान, दीपक महतो, वीरेंद्र सिंह, उषा सिंह, भोला दिगार, जसीम रजा, गणेश मल्लाह, सलीम जावेद, अशोक अग्रवाल, लाखन सिंह, ललन सिंह, रथु बाउरी, जितेंद्र यादव, विष्णु कुमार, शिवनंदन चौहान, आबिद हुसैन, अजंता सामंत, राधा देवी, मधु कुमारी, साधु बाउरी, राजू दिगार, राजेश सिन्हा, सन्नी, सुनीता टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version