सभी वर्गों का सुझाव लेकर भाजपा बनायेगी झारखंड विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र : बिरंची नारायण

बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक ने की प्रेस वार्ता, भाजपा ने चुनाव को लेकर मौजूदा झारखंड सरकार की असफलताओं को लेकर आरोप पत्र किया है तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:26 PM
an image

बोकारो, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कमर कस चुकी है. भाजपा ने चुनाव को लेकर मौजूदा झारखंड सरकार की असफलताओं को लेकर आरोप पत्र तैयार किया है. अब भाजपा चुनाव में घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इस संदर्भ में सोमवार को बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने पत्रकारों से बात की. सेक्टर एक स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री नारायण ने कहा कि भाजपा सभी वर्ग का सुझाव लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करेगी.

विधायक ने कहा कि समाज के सभी वर्ग व समुदाय से प्रत्यक्ष व डिजिटल तरीका से पार्टी सुझाव लेगी. इसके आधार पर घोषणा पत्र तैयार होगा. इसके लिए वाट्सअप नंबर 6202750671 जारी किया गया है. छह सितंबर से भाजपा व विचार परिवार के कार्यकर्ता 27 मंडल में इसे लेकर अभियान चलायेंगे. हर मंडल में सुझाव बॉक्स लगाया जायेगा. आवासीय कार्यालय में तीन सितंबर से ही सुझाव दिया जा सकता है. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय व जिला महामंत्री संजय त्यागी मौजूद थे.

इन लोगों के सुझाव लिए जाएंगे :

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, महिला, युवा, खिलाड़ी, व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, उद्योग समूह, हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी, निजी शिक्षण संस्थान, लोक कलाकार, कर्मचारी संगठन, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन, दिव्यांग जन, संगठित मजदूर संगठन, असंगठित मजदूर संगठन, स्वयंसेवी संस्था, पंचायती राज प्रतिनिधि, फुटपाथ विक्रेता, ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्कर्स, ग्राम प्रधान, आदिवासी नेतृत्वकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया समेत आम लोग से सुझाव लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version