विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं भाजपा कार्यकर्ता : योगेश्वर महतो बाटुल
जैनामोड़ भाजपा अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जैनामोड़. जैनामोड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में बेरमो अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम सभी के प्रयास से गिरिडीह लोकसभा चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन को जीत हासिल हुई है. उसी प्रकार आने वाले विधानसभा में भी तैयारी इससे बेहतर ढंग से करना है. जिससे बेरमो व गोमिया विधानसभा जीत से राज्य में भी भाजपा की सरकार बने और हमारे प्रदेश का विकास हो.
पौधा लगाने की अपील :
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मां के नाम से एक पौधे लगाने की बात कही गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में लोगों से भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा गया. कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की समस्या पर कार्य करते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचायें. बैठक का संचालन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया.ये थे मौजूद :
मौके पर डॉ प्रहलाद बरनवाल, अनिल स्वर्णकार, मनोज सिंह, सुभाष चंद्र महतो, जगतपति सिंह, प्रहलाद महतो, जगन्नाथ राम, संजय प्रसाद, राजेश सिन्हा, बिनोद महतो, सुरेंद्र राज, टीका प्रसाद, बासुदेव मिश्रा, हीरालाल महतो, मेघनाथ गोसाई, सतीश चंद्र राय, विक्रम गोस्वामी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है