झारखंड सरकार के नेता-मंत्री के इशारे पर जनता को लूट रहे अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयदेव राय ने साधा निशाना
भाजपाइयों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी की. इसके बाद कार्यकर्ता अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये.
भाजपा युवा मोर्चा, झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार भाजयुमो बोकारो जिला ने चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व बोकारो भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद महतो ने किया. मुख्य वक्ता भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार में सरकारी कार्यालयों में केवल लूट मची है. राज्य सरकार के नेता-मंत्री के इशारे पर अफसर जनता को लूट रहे हैं. अफसर जनता का काम कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के बजाय उनका दोहन करने में लगे हैं. युवाओं को आवश्यक प्रमाण पत्र निर्गत करने के बजाय केवल प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है. रसीद मोटेशन के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है. इससे आम जनों के बीच आक्रोश है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
झारखंडी युवाओं को अधिकार से रखा जा रहा वंचित
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का कुचक्र रचा है, जिसके तहत झारखंडी युवाओं को उनके हक और अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. राज्य के अंदर अराजकता का माहौल है व आमजन त्रस्त है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि माय माटी और मानुष के नाम व झारखंड युवाओं को रोजगार का झूठा झांसा देकर सोरेन सरकार ने हर मोर्चे पर राज्य के छात्रों- युवाओं को ठगा है.
प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, जिला मंत्री धीरज झा, भानु प्रताप सिंह , विनय आनंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू तापड़िया, पन्नालाल कांदू , हरीश चंद्र सिंह, अनिल सिंह, सनातन सिंह, पंचानन महतो, अमर स्वर्णकार, भाजयुमो जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, ब्रज दुबे, विक्की राय, राघव मिश्रा, राज सिंह, ऋषभ राय, ललन शर्मा, रंजीत बरनवाल, कृष्णा पांडेय, राजेश बरनवाल, हीरालाल मंडल, श्रीकांत राय, निवारण मेहता, निमाई माहथा, राघव मिश्रा, सुभाष महतो, सुकोमल पॉल, बबलू चौबे, त्रिलोचन झा, दिलीप पॉल, पृथ्वी सिंह, बिनोद माहथा, आकाश सिंह, लालबाबू सिंह, प्रकाश प्रमाणिक, बुद्धेश्वर घोषाल, अभिषेक, ध्रुव, पीयूष, कुणाल आदि शामिल थे.
भाजपाइयों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में की सांकेतिक तालाबंदी
इस दौरान भाजपाइयों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी की. इसके बाद कार्यकर्ता अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये. कार्यकर्ताओं ने युवाओं को आय, आवासीय, जाति, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी के विरोध में झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी की. सीओ दिवाकर दूबे के आग्रह पर ताला खोला. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सीओ से मिलकर आम लोगों को हो रही समस्याओं की जानकारी दी. सीओ ने कहा कि जिन लोगों का कार्य समय पर नहीं हो रहा वे सीधे मुझे जानकारी दे. जनता का कार्य करना सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है.
Also Read : Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन के कैबिनेट में इन 11 मिली जगह