BOKARO NEWS : झारखंड को बचाने की जिम्मेवारी भाजपा ने उठायी है : रवींद्र राय
BOKARO NEWS : भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा बुधवार को बेरमो के करगली में हुई. वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
फुसरो. भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा बुधवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में हुई. मुख्य वक्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा के झारखंड प्रभारी रवींद्र राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में जब भाजपा सरकार बनी तो देश में नये युग की शुरुआत हुई. देश हर मामले में मजबूत हुआ है. झारखंड में जंगल राज व्याप्त हो गया है. उग्रवादी सिर उठा रहे हैं. सरकार का संरक्षण घोटालेबाजों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री को फिर भी शर्म नहीं आती है. बहन-बेटियों खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नक्सली चतरा में लेवी मांगते है और नहीं देने पर बाप- बेटे को गोली मार देते हैं. झारखंड को भाजपा ने बनाया है. झामुमो में इतना दम नहीं था. कांग्रेस का बस चलता तो झारखंड बनने ही नहीं देती. अब झारखंड को बचाने की जिम्मेदारी भाजपा ने उठायी है. आखिर बिहार को लालू यादव के जंगलराज से बचाने के लिए झारखंड बना था. लेकिन इंडिया गठबंधन इसे लूट रही है. झारखंड में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी.
झामुमो पति-पत्नी तक सीमित हो गया : ढुलू
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने 2019 के चुनाव के समय कई वादे किये थे, पर पूरा नहीं किया. इस सरकार में राज्य की स्थिति बदतर हुई है. हेमंत सोरेन सहित कुछ ही परिवारों का विकास हो पाया है. बेरमो विधायक के परिवार का भी विकास हुआ है. इस सरकार ने राज्य के संसाधन का उपयोग अपने हित में किया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का सरकार बनाएं. परिवर्तन रैली का उद्देश्य जनता को जागरूक करना है. झामुमो पति-पत्नी तक सीमित हो गया है. बेरमो में राजेंद्र सिंह के निधन के बाद उनकी कृपा से कुमार जयमंगल विधायक बने. लोकसभा चुनाव में बेरमो की जनता व मजदूरों के करोड़ों रुपये को खर्च किय, परंतु धनबाद की जनता ने उन्हें नकार दिया. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो लूटे हुए पैसे वापस भी होंगे और जेल भी जाना पड़ेगा. बेरमो विधायक की सुरक्षा में राज्य सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. यह पैसा जनता का है. इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. भाजपा ही झारखंड सहित बेरमो का विकास कर सकती है.
झारखंड में पूरे देश में सबसे ज्यादा हत्याकांड : बिरंची
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार ने सबको ठगा है. युवाओं को नौकरी भी नहीं दी और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, रसोईयाें, सहायक पुलिस कर्मियों व होमगार्डों समेत सभी अनुबंध कर्मियों को परमानेंट करने की बात कही थी, लेकिन नहीं किया. आज उसकी मांग कर रहे हैं तो सरकार लाठी और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. हिंदू और आदिवासी बहन-बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ यह सरकार करा रही है. झारखंड में पूरे देश में सबसे ज्यादा हत्याकांड हो रहे हैं.
बेरमो में पशुपालन से भी बड़ा घोटाला : पांडेय
कार्यक्रम प्रभारी सह गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि विकृति फैल जाती है तो परिवर्तन की जरूरत पड़ती है. झारखंड को बचाने के लिए परिवर्तन की जरूरत है. कोयला, लोहा, बालू व खनिज संपदा की लूट हो रही है. बेरमो में पहले रात के अंधेरा में लूट होती थी, लेकिन अब दिन के उजाले में भी हो रही है. यहां माफियागिरि हो रही है. बेरमो में पशुपालन से भी बड़ा घोटाला हो रहा है.बेरमो का दोहन किया जा रहा : बाटुल
बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सभा में आना था. परंतु कुछ कारणों से उनका आना संभव नहीं हो पाया. आने वाले समय में वह इस मैदान में आकर झारखंड की राजनीति के बदलाव में अपना योगदान देंगे. हेमंत सरकार तथा बेरमो विधायक ने राज्य को लूटा है. बेरमो का दोहन किया जा रहा है. बेरमो के ट्रांसपोर्टर भुखमरी के हालात में आ गये हैं. बेरमो में 10 से 12 लोगों का ही विकास हो पाया है. यहां लूट की नदी बह रही है. इसलिए बेरमो व राज्य में परिवर्तन की जरूरत है.ये थे उपस्थित
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय, संचालन महामंत्री अनिल स्वर्णकार व पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम और धन्यवाद ज्ञापन फुसरो मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया. मौके पर डॉ प्रह्लाद बरनवाल, मधुसूदन प्रसाद सिंह, भरत यादव, अर्चना सिंह, रीना पांडेय, लक्ष्मण नायक, अर्जुन सिंह, गिरिजा देवी, सुरेश दुबे, वासुदेव मिश्रा, प्रकाश कुमार सिंह, विनय सिंह, रोहित लाल सिंह, सुरेंद्र राज, देवीदास, शशि भूषण ओझा ””””मुकुल””””, शंकर रजक, भाई प्रमोद सिंह, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, अनिल गुप्ता, हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, ईश्वरचंद प्रजापति, टिनू सिंह, सुरजमल नायक, मुकेश मिश्रा, नंद तिवारी, पितंबर मिश्रा, सुरजीत चक्रवर्ती, गुरुवारी देवी, वीणा देवी,नेश्वर महतो, बैभव चौरसिया, जितेंद्र सिंह, भरत वर्मा, सुमित सिंह, संतोष कुमार, लालमोहन महतो, राजेश कुमार पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है