Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय समक्ष भाजपा का धरना शुरू

Bokaro News : भाजपा चंद्रपुरा मंडल की ओर से भ्रष्टाचार समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को चंद्रपुरा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:56 AM

Bokaro News : भाजपा चंद्रपुरा मंडल की ओर से भ्रष्टाचार समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को चंद्रपुरा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू हुआ. धरना में मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, डुमरी की पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव झा, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र मिश्रा, जानकी कोड़ा, बजरंग दल नेता गणेश तिवारी, वरीय भाजपा नेता सुरेंद्र साहू उपस्थित थे. मौके पर पूर्व विधायक श्री बाटुल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. ब्लॉक के कर्मचारियों से लेकर राज्य के सभी विभागों के उच्च पद पर आसीन अधिकारी भी चढ़ावा देकर पद पर आते हैं और उगाही में मशगूल हो जाते हैं. जनता का कोई भी काम बिना रिश्वत दिये नहीं हो रहा है. धरना को जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, डुमरी की पूर्व प्रमुख आजसू पार्टी नेत्री यशोदा देवी, डुमरी की जिप सदस्य सुनीता देवी ने भी संबोधित किया. संचालन रावणेश्वर उपाध्याय गुदर बाबा ने किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

क्या हैं मांगें :

चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, पंचायत समिति मद से क्रियान्वित योजनाओं में पंचायतों में भेदभाव दूर करने, पंचायत समिति के मौजूदा कार्यकाल जून 2022 से अब तक मद से पंचायत समिति रांगामाटी पूर्वी को एक भी योजना देने, निर्वाचित जनप्रतिनिधि की उपेक्षा, प्रखंड नजीर के प्रोन्नति प्राप्त प्रधान सहायक मनोज कुमार रजक द्वारा स्थानीय राजनीति में रुचि रखना एवं एक पक्ष को विशेष प्राथमिकता देना, स्थानांतरित नजीर को यथाशीघ्र विरमित करने आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version